विश्व आदिवासी दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज शासकीय अनुसूचित जनजाति पोस्टमैट्रिक बालिका छात्रावास पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सह जिला रजिस्ट्रार शिवराज सिंह गवली के मुख्य आतिथ्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते, जिला संयोजक आर.के. सतनामी की उपस्थिति में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश श्री गवली द्वारा छात्राओं को नागरिकों के मौलिक अधिकार व कर्तव्य एवं सायबर क्राइम की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्राप्त अवसर का लाभ उठाते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों में जाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल निकटतम थाने या अपने परिजनए छात्रावास अधीक्षक आदि से शिकायत करें। जिला विधिक अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राचीन काल से ही आदिवासियों का निवास वन अंचलों में होता रहा है और वह समाज की मुख्यधारा से पृथक अपने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार जीवन यापन करते थे किन्तु धीर-धीरे विकास और उन पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम के लिए उनके संरक्षण की आवश्यकता हुई।
इसके लिए समय-समय पर शासन द्वारा अनेक कानून बनाए जाकर संरक्षण के व्यापक प्रयास किए गए हैं किंतु जानकारी के अभाव में आज भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग उन कानूनी प्रावधानों और लाभकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ लेने से वंचित हैं। जिनकी जागरूकता हेतु जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर जनजाति समूह को जागरूक किया जाता है। इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने एवं आमजन को आदिवासियों के प्रति स्नेह का भाव रखने व उनके अधिकारों के संरक्षण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडने के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिये विधिक सेवाएं योजना 2015, मोटर व्हीकल एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम, नि:शुल्क विधिक सहायता, म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना इत्यादि व कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला संयोजक द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संरक्षण व उत्थान के लिए संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इसके उपरांत प्रांगण में पंचज अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका कृष्णा सोनी, गीता यादव, कृष्णा पटेरिया, छात्राएं एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।