पन्ना: ग्राम पटोरी में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

  • मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर
  • ग्राम पटोरी में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 11:09 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मार्गदर्शन तथा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पवई के निर्देशानुसार शुक्रवार को ग्राम पटोरी में पंचज कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई उपस्थित रहे। जिनके द्वारा ग्राम पटोरी में पौधरोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में नीतेश पटेल रेंजर, श्रीमति ज्योति पटेल सरपंच ग्राम पंचायत पटोरी, शरद नागर वनपाल, अशोक बागरी वन रक्षक, प्रदीप मिश्र वन रक्षक, श्याम सुंदर पटेल एवं न्यायालय के कर्मचारी सूरज कबीरपंथी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। 

यह भी पढ़े -रथयात्रा महोत्सव पन्ना टू जनकपुर, ठाठ-बाट के साथ रथ में सवार होकर ब्याह रचाने के लिए निकले भगवान श्री जगन्नाथ

Tags:    

Similar News