Panna News: क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
- पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में
- क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लघंन करते हुए क्षमता से अधिक सवारियां ढोने, बिना परमिट के वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दो पहिया और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 22 सितंबर रविवार को यातायात थाना प्रभारी के द्वारा अपने अमले के साथ अजयगढ चौराहा, गल्ला मंडी एवं बृजपुर रोड पर वाहन चेकिंग कर क्षमता से अधिक ठूंस-ठूंस कर सवारियां ढोने वाले दर्जनभर ऑटो एवं ई-रिक्शा और बिना परमिट के क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाली ०3 बसों को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि सडक हादसों को रोकने यातायात के नियमों का पालन आवश्यक है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर वाहन चेकिंग व चलानी एवं जुर्माना कार्यवाही के साथ-साथ विद्यालयों, महाविद्यालय एवं अन्य संस्थानों में लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात के नियमों के पालन की जानकारी दी जा रही है एवं वाहन चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।