पन्ना: आदिवासियों के बीच वितरित किया गया खिचडी का प्रसाद

  • आदिवासियों के बीच वितरित किया गया खिचडी का प्रसाद
  • श्रीराम के प्रति भक्तिभाव का आदिवासियों के बीच संबोधन किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 08:05 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्री रामपथ गमन में पडने वाले सारंगधाम व वृहस्पति कुण्ड झिन्ना धाम में आदिवासियों के बीच खिचडी प्रसाद वितरित कर शबरी माता के चित्रों का वर्णन एवं श्रीराम के प्रति भक्तिभाव का आदिवासियों के बीच संबोधन किया गया। इसके पश्चात चित्रकूट में रथ का समापन होगा। कार्यक्र्रम में रविकरण साहू एवं उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री व परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहे। उनके साथ जबलपुर के छोटे राव साहब भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, झिन्ना ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमार यादव, झिन्ना ट्रस्ट के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, रामस्वरूप यादव, लखन आदिवासी, रामस्वरूप खरवार सहित गांव के सैकडों भक्तजन व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। जिसमें सभी हनुमान जी महाराज एवं शबरी माता का आशीर्वाद लेकर चित्रकूट रवाना हुए। 

यह भी पढ़े -बस ऑपरेटर, बुकिंग एजेन्ट व चालक के विरूद्ध दर्ज फर्जी प्रकरण किया जाये समाप्त

Tags:    

Similar News