पन्ना: महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

  • २६ जुलाई २०२४ को कारगिल विजय दिवस मनाया गया
  • महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-27 07:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में २६ जुलाई २०२४ को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। करगिल युद्ध के वीर शहीदों को ज्योति प्रज्जवलन कर छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टॉफ ने भावपूर्ण श्रृद्धांजलि समर्पित की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों को प्रस्तुति दी। तत्पश्चात विद्यालय के ध्यान शिक्षक अरूण कुमार दीक्षित एवं शिक्षक सतीश चंद्र अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर देशभक्ति गीत से सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने सभी को संबोधित करते हुए, देश की सेना एवं प्रत्येक सैनिक के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने तथा देशभक्ति सहित देश हित में हमेशा अग्रसर रहने का आह्मन किया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक दीपेन्द्र, पुष्पा यादव, पूर्णिमा मिश्रा, भावना विश्वकर्मा, उत्तम सिंह एवं शुचि दीक्षित की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने सामूहिक भावातीत ध्यान किया। विद्यालय प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की गौरव गाथा के साथ अमर शहीद जिंदाबाद के नारे लगवाए एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की।     

यह भी पढ़े -निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी

Tags:    

Similar News