पन्ना: चोटिल बालिका उपचार के लिए अस्पताल पहुंची, घटना को लेकर फैली सनसनी

  • चोटिल बालिका उपचार के लिए अस्पताल पहुंची
  • घटना को लेकर फैली सनसनी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-04 04:12 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में आज हुए एक घटनाक्रम के चलते सनसनी फैल गई। घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोखर निवासी १४ वर्षीय बालिका जिसके दाहिने कंधे पर चोट के निशान थे उपचार के लिए पहुंची। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दुष्यंत पटेल द्वारा चोट को चैक किए जाने के बाद बालिका से पूंछे जाने से उसके द्वारा राड से चोट लगने की बात कही गई किंतु चोट छर्रे जैसी प्रतीत होने पर चिकित्सक द्वारा पूंछा गया तो एयर गन के छर्रे से चोट आने की बात बालिका द्वारा बताई गई। इसके बाद चिकित्सक द्वारा इसकी सूचना तहरीर से देवेन्द्रनगर थाना में पुलिस को भेजी गई। सूचना पाने के बाद देवेन्द्रनगर थाना से पुलिस अस्पताल पहुंच गई। बालिका तथा एक अन्य युवक के परिजन भी इस दौरान अस्पताल में पहुंच गए।

यह भी पढ़े -सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना पर कार्यशाला आयोजित

दोनों पक्षों को पुलिस देवेन्द्रनगर थाना ले गई किंतु मामला और घटनाक्रम क्या है इसको लेकर जब थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष की ओर से इस मामले को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई और इस समय वह किसी प्रकरण की विवेचना के मामले में बाहर हैं। वहीं इस घटना क्रम को लेकर इस बात की भी चर्चा सामने आई कि गांव के किसी युवक द्वारा चलाई गई एयर गन के छर्रे से किशोरी बालिका को चोटेें आईं हैं बहरहाल पूरे मामले की वास्तविकता क्या है इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सकेगी।

यह भी पढ़े -पवन ऊर्जा से सौर ऊर्जा की तरफ तेजी से बढ़ते महाराष्ट्र के कदम

Tags:    

Similar News