देवेन्द्रनगर के अशासकीय महाविद्यालय में दबंगो ने मचाया उत्पात, की तोडफ़ोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-22 09:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक १८-१९ अगस्त की रात्रि में देवेन्द्रनगर कस्बे में संचालित अशासकीय छत्रसाल शिक्षा महाविद्यालय के परिसर में पहँुचे दबंगों द्वारा कॉलेज के चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी सामने टैक्ट्रर से दीवाल तोडे जाने और पिलर को गिरा दिए जाने और पूरे मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर संस्था के सचिव द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई है। शिकायत में संस्था के सचिव ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी है कि दिनांक १८ अगस्त २०२३ की रात्रि में ०१:३० बजे दो व्यक्ति टैक्टर लेकर महाविद्यालय परिसर में अवैध रूप से घुस गए जिस पर वहॉ मौजूद चौकीदार रामलाल दहायत द्वारा उन्हें रोका गया। उक्त दोनों व्यक्ति रामलाल को गालियॉ देने लगे। चौकीदार के मना करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने एक राय होकर चौकीदार के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर कुल्हाड़ी से मारने का भय दिखाते हुए बंधक बना लिया। उसके पश्चात उक्त दोनों व्यक्तियों ने ट्रेक्टर से छत्रसाल महाविद्यालय में तोडफ़ोड की। जिससे करीब दो लाख रूपये का नुकसान हुआ। सुबह करीब 7 बजे दूसरा चौकीदार रामदास रजक छत्रसाल महाविद्यालय पहुॅचा।

उसे रामलाल दहायत द्वारा रात की पूरी घटना बतायी। रामलाल दहायत ने संस्था सचिव बताया कि उक्त टेक्टर नीले रंग का था तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। डायल 100 भी मौके पर पहुंची। इसके बाद संस्था सचिव चौकीदार रामलाल दहायत एवं रामदास रजक को साथ लेकर रिपोर्ट गए परंतु थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा लिखित शिकायत से भिन्न रिपोर्ट लेख कर संपूर्ण मामला असंज्ञेय मानकर धारा 155 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत लेख कर एनसीआर दर्ज कर प्रकरण को रफा-दफा कर दिया। जबकि उक्त अपराध अत्यधिक गंभीर प्रकृति का होकर संज्ञेय अपराध है। चौकीदार को हंथियारबंद लोगों ने बंधक बनाया और शैक्षणिक संस्थान में अनाधिकृत प्रवेश कर सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इतना ही नहीं थाना प्रभारी को पास के सीसीटीव्ही कैमरों का वीडियो भी दिखाया गया गया। जिसमें स्वराज टेक्टर नजर आ रहा है। इस पर कोई जांच या कार्यवाही करने की जगह पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। ऐसे में दबंगों के हौसले बुंलद है और भविष्य में कोई भी अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकते हैं। संस्था की ओर से पुलिस अधीक्षक से इस मामले पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News