पन्ना: एमएलबी विद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर की महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक अधीर कुमार खरे रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समर बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथि सम्मान के उपरांत हिंदी दिवस पर शिक्षकों व छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये गये। विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें सफल प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अतिथियों को साल व श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विद्यालय के शिक्षकों को भी समिति की ओर से शिक्षक सम्मान में उपहार प्रदान किए गए। समर बहादुर सिंह द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान हिंदी दिवस की शुभकामनाओं के साथ छात्रों का उत्साहवद्र्धन करते हुए शिक्षकों व छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रबंधन समिति की ओर से आदित्य कुशवाहा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।