पन्ना: हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति ने फिर प्रदान की जरूरतमंदों को रजाई
- वर्तमान में जिले में भीषण ठण्ड पड़ रही
- हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति ने फिर प्रदान की जरूरतमंदों को रजाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वर्तमान में जिले में भीषण ठण्ड पड़ रही है और पिछले तीनों दिनों से सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हुए। इस कडकडाती ठण्ड में जहां साधन सम्पन्न लोग अपने-अपने घरों में गर्म कपडों व हीटर, अलाव आदि का सहारा लेकर बचाव कर रहे हैं। वहीं एक तबका ऐसा भी है जिसके पास न तो गर्म कपडे हैं और न ही ठण्ड से बचाव के कोई अन्य साधन हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति रक्सेहा द्वारा लगातार ठण्ड में मानव सेवा करते हुए यथा संभव सभी जरूरतमंदों को रजाई प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज ५ जनवरी को मां शारदा मंदिर प्रांगण में जरूरतंदों को रजाई वितरित कर उन्हें ठण्ड से बचाव का साधन उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान कुलदीप रावत, मनीष चंसौरिया, मुन्नू लखेरा आदि उपस्थित रहे।