जिले में झमाझम बारिश, उफान पर पतने नदीं, पवई-मोहन्द्रा मार्ग पर आवागमन हुआ बंद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में झमाझम बारिश हो रही है दो दिन से लगातार हो रही बारिश होने के बाद केन नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढा है। केन की सहायक नदी पतने उफान पर आई गई है। पतने नदी पर बना पुल डूब जाने से पवई-मोहन्द्रा रोड पर आवागमन बंद हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहन चालको को पुल पार नही करने की हिदायत दी गई है सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनो ओर बेैरिकेडिंग कर दी गई है। जिले में मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है इस दौरान काफी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। बुधवार को जिले भर बारिश काफी तेज हुई लगभग ४ बजे के बाद से झमाझम बारिश शुरू हो गई है जो देर शाम तक जारी है आसमान पर घने बादल छाये हुए है। जिससे और और बारिश होने की उम्मीद है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के नदी नालो की स्थिति को लेकर लोगो को अलर्ट किया गया है तथा जोखिम उठाते हुए नदी नाले पार नही करने की अपील की गई है।
पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई
पवई क्षेत्र की पतने नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढा हुआ है। नदी के पुल पर तीन फीट पानी बह रहा है। जिससे प्रशासन ने नदी के पुल के दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है जिससे लोग नदी के पुल को पार न करें। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। जो लोगों को पुल पार न करने की समझाइश दे रहे है। इसके अलावा केन नदी का जलस्तर भी बढ रहा है।
जिले में ५१२.९ मिमी औसत वर्षा
अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय के द्वारा बारिश की जानकारी ३ अगस्त तक की जारी की गई है।जिसके अनुसार ३ अगस्त को सुबह ०८ बजे तक जिले में 1 जून से 0३ अगस्त तक ५१२.९ मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 5८७ मिमी देवेन्द्रनगर में ६५१.४. मिमी, गुनौर में ४८५.२ मिमी, अमानगंज में ४६२.६ मिमी, पवई में ५७६ मिमी, सिमरिया में ५३५.२ मिमी, शाहनगर में ४१७.१ मिमी, रैपुरा में५०३.५ मिमी और अजयगढ में ३९८.७ मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में २४ घंटे के दौरान कुल ११३.७ मिमी.ओैसत बारिश रिकार्ड हुई है जिसमें २४ घंटे के दौरान में पन्ना तहसील में ६७.४ मिमी.देवेन्द्रनगर में १२६.०,गुनौर में ८९.३, अमानगंज में ७२.३,पवई में १५०.०,सिमरिया में १८५.१,शाहनगर में १०४.२, रैपुरा में २०२.३,अजयगढ में २७ मिमी. बारिश दर्ज हुई है। जिले की औसत बारिश ११७६.४ मिमी. है गत वर्ष इसी अवधि के दौरान जिले में ४१९.२ मिमी. औसत बारिश रिकार्ड की गई थी।