स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल पर मरीजों तथा सीएमएचओ, सिविल सर्जन से की बातचीत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा आज वीडियो कॉल के माध्यम से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती मरीजों के साथ बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओ को जानकारी ली गई। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती मरीज नरेन्द्र सिंह परिहार से बातचीत करते हुए नि:शुल्क जांच उपचार, भोजन, नाश्ता, साफ-सफाई व्यवस्था, अस्पताल तथा चिकित्सक नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ के व्यवहार के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद उन्होंने जिले के सीएचएमओ डॉ.व्ही.एस.उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता से बातचीत कर अस्पताल में प्रदाय की जाने वाली सुविधाओ सीटी स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथालॉजी में होने वाली जांंच की जानकारी ली गई। सिविल सर्जन द्वारा इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि अस्पताल में मानव संसाधन की कमी है। जिसकी पूर्ति के लिए मंत्री श्री चौधरी द्वारा कहा गया कि जल्द ही चिकित्सक एवं मानव संसाधन की पूर्ति कर दी जायेगी। मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही सुविधाओ पर संतोष व्यक्त किया गया।