स्वास्थ्य परीक्षण शिविर: राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
  • राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-04 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष भी पोषण अभियान के तहत सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत आगामी 30 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने बताया कि पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरी बालिकाओं और छ: वर्ष से कम उम्र के बच्चों को समग्र रूप से बेहतर बनाने के प्रयास के लिए आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़े -जिला प्रशासन की पहल पर आठ माह की बच्ची को उपचार के लिए मिली त्वरित सहायता

इस क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह के तीसरे दिवस मंगलवार को जिले के समस्त ०१ हजार 492 आंगनबाडी केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर एनीमिक हितग्राहियों को आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही पूरक आहार और खाद्य विविधता पर जागरूकता शिविर, स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं मिलेट के ऊपरी आहार व्यंजन प्रदर्शनी, पौधारोपण और पोषण मटका स्थापित करने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान संबंधित परियोजना अधिकारी सहित पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं हितग्राही भी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -मारपीट और विवाद की घटना के बाद गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने दिया आवेदन

Tags:    

Similar News