पन्ना: आबकारी उडनदस्ता द्वारा तीन अलग-अलग जगहों से हांथभट्टी की शराब जप्त
- आबकारी उडनदस्ता द्वारा तीन अलग-अलग जगहों से हांथभट्टी की शराब जप्त
डिजिटल डेस्क,पन्ना। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की धरपकड लगातार की जा रही है। जिसमें जिला आबकारी संतोष कुमार के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभूदयाल सिंह के नेतृत्व में गठित उडनदस्ता दल के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बृजपुर थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामों में अवैध रूप से महुए की हांथभट्टी की कच्ची शराब न केवल बनाई जा रही है बल्कि उसका विक्रय भी किया जा रहा है। उडनदस्ता द्वारा सबसे पहले ग्राम उडकी में दीपिका सरकार पिता गौर सरकार उम्र २२ वर्ष के किराना दुकान पर दबिश देकर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से १५ लीटर हांथ भट्टी महुये की शराब और २० लीटर महुआ लहान अनुमानित कीमत ४२५० रूपए जप्त की गई।
इसके बाद जमुनहाई, किटहा, उडला में भी कुछ संदिग्ध जगहों पर दबिश दी गयी लेकिन आरोपी सतर्क हो गए और कुछ प्राप्त नहीं हुआ। वहीं पहाडीखेरा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मोहनपुरवा में श्रीमती जुग्गी बाई आदिवासी पति स्वर्गीय सुतकइया आदिवासी उम्र 52 वर्ष के रिहायसी मकान की विधिवत तलाशी ली गयी। जिसमें तलाशी के दौरान आरोपी के रिहायसी मकान से 5 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब और 15 लीटर महुआ लहान अनुमानित कीमत 2250 रुपये के साथ कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी प्राप्त हुए। इसके बाद ग्राम पंचायत गजना के पटकन टोला में श्रीमती सीमा निशा पति छोटू खान उम्र 40 वर्ष के रिहायशी मकान से 10 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब और 20 लीटर महुआ लाहन अनुमानित कीमत 3500 रुपये जप्त किये गए। तीनों के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(१) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाई के दौरान परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय, सुधीर दिनकर, विक्रांत जैन, आरक्षक सोनू कोरकू, स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, नगर सैनिक नरेंद्र शुक्ला, फोटोलाल प्रजापति, सोहिल खान और सोनू बुन्देला शामिल रहे।