पन्ना: मुख्यमंत्री की संभागीय समीक्षा बैठक में गुनौर विधायक ने विकास कार्यों के लिए सौंपा ज्ञापन

  • मुख्यमंत्री की संभागीय समीक्षा बैठक में गुनौर विधायक ने विकास कार्यों के लिए सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 05:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की गुनौर विधानसभा के विधायक राजेश वर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विधानसभा गुनौर अंतर्गत माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति किए जाने का ज्ञापन सागर में सौंपा है। श्री वर्मा ने उल्लेख किया है कि विधानसभा क्षेत्र गुनौर में तहसील गुनौर एवं देवेन्द्रनगर के ४० से ५० ग्रामों के कृषकों द्वारा मांग की जा रही है कि बरगी व्यपवर्तन नहर की नागौद-सतना शाखा नहर से पन्ना जिले की विधानसभा गुनौर अंतर्गत गुनौर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना प्रस्तावित कर मुख्य अभियंता अपर नर्मदा जोन बरगी हिल्स जबलपुर द्वारा डीपीआर तैयार कर नर्मदा घाटी विकास विभाग भोपाल को वर्ष २०२१ में भेजा जा चुका है। गुनौर माइक्रो उद्वहन योजना से पन्ना जिले की गुनौर तहसील के ५२ ग्रामों की १६५३५ हेक्टेयर, देवेन्द्रनगर तहसील के २२ ग्रामों की ६१४५५९ हेक्टेयर एवं सतना जिले की नागौद तहसील के ४० ग्रामों की ८९५८.८२ हेक्टेयर कुल ११४ ग्रामों की निराबोया गया क्षेत्र जीसीए ३१६३९.५६ एवं बोया गया क्षेत्र सीसीए २५००० हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। श्री वर्मा ने कहा कि इसकी कुल लागत ४५५.१९ करोड है जो १.८० लाख प्रति हेक्टेयर है जो अन्य योजना जैसे बांध इत्यादि से बहुत कम है। पन्ना जैसे सूखे क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है यह योजना। इस योजना की मांग पिछले १५ से २० वर्षों से गुनौर क्षेत्र के पूर्व के विधायकगण भी विधानसभा प्रश्नों के माध्यम से उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग को ध्यान में रखते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान की जाये।  

यह भी पढ़े -एक करोड़ की लागत से बनीं स्कूल बिल्डिंग की हालत दयनीय

Tags:    

Similar News