पन्ना: बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर: वन परिक्षेत्राधिकारी

  • एलएंडटी जो प्रौद्योगिकी अभियांत्रिकी निर्माण और उत्पाद के लिए जानी जाती है
  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर: वन परिक्षेत्राधिकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 12:28 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। इस वर्ष भी एलएंडटी जो प्रौद्योगिकी अभियांत्रिकी निर्माण और उत्पाद के लिए जानी जाती है। उसके द्वारा 4 मार्च सोमवार को पवई के अरण्य भवन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आठवीं, दसवीं, स्नातक डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सर्वप्रथम दस्तावेज परीक्षण उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। तदोपरांत उन्हें विभिन्न स्ट्रीम्स के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा। रोजगार पाने वाले युवाओं को 16 हजार रूपए से लेकर 20 हजार तक वेतनमान का भुगतान किया जाएगा। 

यह भी पढ़े -बृजेन्द्र मिश्रा के भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

Tags:    

Similar News