गणेश उत्सव 2024: अजयगढ नगर में हर जगह गणेश उत्सव की धूम, माहेश्वरी माता मन्दिर में कन्या भोज व भण्डारा सम्पन्न

  • अजयगढ नगर में हर जगह गणेश उत्सव की धूम
  • माहेश्वरी माता मन्दिर में कन्या भोज व भण्डारा सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 05:55 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। गणेश चतुर्थी का उत्सव अजयगढ नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह से ही हर तरफ गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गुंजायमान है नगर जगह-जगह गणेश पण्डालों का निर्माण किया गया है जो बेहद भव्य और आर्कषक का केन्द्र है तथा पण्डालों में गणेश प्रतिमायें स्थापित हो चुकीं हैं। जहॉ पण्डालों मेंं दर्शन करने के लिए सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है।

यह भी पढ़े -पडिया चुराकर घर में रखने एवं अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

इसके साथ ही घर-घर लोगों द्वारा छोटी-छोटी आर्कषक मूर्तियों का पूजन भजन कार्यक्रम जारी है। नगर अजयगढ में माहेश्वरी माता मन्दिर, माहेश्वरी होटल के सामने तथा कछियाना मोहल्ला में भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई है। बाल कल्याण गणेशोत्सव समिति के ततधान में 15 सितम्बर 2024 को महेश्वरी माता मन्दिर मढियन में कन्या भोज एवं नगर भन्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें कन्या भोज एवं नगर भण्डारा में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त कन्या भोज एवं नगर भण्डारा बाल कल्याण गणेश उत्सव समिति के द्वारा तीसरी बार किया गया है।  

यह भी पढ़े -दो करोड़ से अधिक के अवार्ड हुए पारित, ३८७ लंबित प्रकरणों का राजीनामा से हुआ निराकरण

Tags:    

Similar News