पन्ना: पवई वन परिक्षेत्र में पहले चरण की गिद्धों की गणना हुई संपन्न

  • गिद्ध देश ही नहीं पूरी दुनिया से खत्म हो रहे हैं
  • पवई वन परिक्षेत्र में पहले चरण की गिद्धों की गणना हुई संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-20 11:04 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। गिद्ध देश ही नहीं पूरी दुनिया से खत्म हो रहे हैं। कई प्रजातियॉ तो 95 फीसदी से अधिक खत्म हो चुकी है। इन्हें ंंबचाने के लिये दुनियाभर के देश चिन्तित है फिर भी इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पवई वन परिक्षेत्र में दक्षिण वन मंडल पन्ना के निर्देशानुसार 16 से 18 फरवरी तक परिक्षेत्र अंतर्गत स्थानोंको चिन्हित करके इसकी गणना की गई जिसमें 13 जगह से आये जानकार प्रकृति प्रेमी दिन-रात जंगल में रहकर गणना की। इसमें स्थानीय देशी गिद्ध, चमर गिद्ध, सफेद गिद्ध, राज गिद्ध के साथ 3 प्रवासी जैसे हिमालयन, यूरोसियनए व अत्यंत दुर्लभ काले गिद्ध की प्रजातियॉ मिली हैं। कुल 7 प्रजातिया के 500 से अधिक गिद्ध मौजूद है उम्मीद है कि इस वन परिक्षेत्र पवई में सबसे अधिक गिद्ध पाए जाएंगे जो कि अपने आप में रिकॉर्ड होगा।

यह भी पढ़े -मध्याहन भोजन में बच्चो को दी जा रही खिचडी व नमक, रसोईया को नहीं पता एमडीएम का मीनू

हालांकि देश दुनिया में गिद्ध समाप्त हो रहे हैं और पवई वन परिक्षेत्र में गिद्ध अपने आप में संख्या बढ़ा रहे हैं। इसे प्रकृति के संतुलन में सबसे ज्यादा मदद मिल रही है। प्रकृति का नेचर ही ऐसा है कि कई हजार किलोमीटर की दूरी नाप कर गिद्ध यहां अपना रहवास बनाते हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि पवई वन परिक्षेत्र गिद्धों के लिए एक अनुकूलित आवासीय क्षेत्र है इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि पक्षियों और गिद्धों के लिए आने वाली गर्मी के समय पानी की व्यवस्था करें साथ ही मवेशियों को किसी प्रकार का कोई जहरीला पदार्थ न दें जिनके मरने के बाद उनको खाने के बाद गिद्धों की मौत हो। 

यह भी पढ़े -देवरी तालाब से दो हजार हेक्टेयर जमीन किसानों की होगी सिंचित

Tags:    

Similar News