पन्ना: प्रीमियर लीग २०२४ क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच आयोजित

  • प्रीमियर लीग २०२४ क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच आयोजित
  • छत्रशाल-११ ने झरकुआ-११ को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-12 11:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के छत्रशाल स्टेडियम नजरबाग में प्रीमियर लीग २०२४ टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच छत्रशाल-११ और झरकुआ-११ के बीच हुआ। जिसमें झरकुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १५ ओवर में १७८ रनों का विशाल लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त किया। जिसमें अब्दुल शमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 10 छक्कों और 7 चौकों की मदद से लाजवाब 102 रन बनाये। उनके साथ में बल्लेबाजी करते हुए लकी परिहार ने 30 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान छत्रसाल-11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए वाहिद अली ने 3 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छत्रसाल-11 ने 179 रनों का विशाल लक्ष्य मात्र 13 ओवर में हासिल कर लिया। छत्रसाल-11 की ओर से अंकित शर्मा ने 32 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से धुंआधार 64 रन बनाये। साथ में मकबूल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में 11 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े -जन अभियान के बैनर तले निकाली केन-बेतवा लिंक परियोजना हेतु कलश यात्रा

फाइनल मुकाबले में शानदार शतकीय पारी के लिए अब्दुल शमी को मैन ऑफ द मैच के रूप में होम थिएटर साउंड सिस्टम से पुरस्कृत किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मकबूल को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में 32 इंच स्मार्ट टीवी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका निशित गोलू और मोहसिन अली ने निभाई। मैच के स्कोरर पुष्पराज पटेल, कमेंटेटर बबलू यादव व वसीम रहे। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी रहे जिनके द्वारा मैच के बाद खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया। वहीं इस फाइनल मैच की अध्यक्षता नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा की गई। टूर्नामेंट का सफल आयोजन विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय और पन्ना डीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार के संरक्षण में हुआ। मैच में समाजसेवी मनोज केसरवानी भी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, वरिष्ठ खिलाडियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को मैच का आनंद उठाने तथा खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार प्रकट किया गया।   

यह भी पढ़े -पीएचई की जांच रिपोर्ट में पीने योग्य नहीं विद्यालय के बोर और हैण्डपम्प का पानी

Tags:    

Similar News