मध्यम वर्गीय परिवार को प्रदर्शित करेगी फिल्म हौंसला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-16 08:56 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दृष्टि कल्चर एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी पन्ना के द्वारा हमेशा से सामाजिक और समाज की कुर्तियों पर आईना दिखाती आई है चाहे वह नुक्कड़ नाटक हो या फिल्म हो। इसी कड़ी में एक बार फिर नई फिल्म का निर्माण हुआ है जिसका निर्देशन शहर के युवा एक्टर ज्ञानेंद्र बुंदेला ने किया है। फिल्म का नाम हौसला है और इस फिल्म को लिखा है इश्तियाक आरिफ खान जो कि इसी गु्रप के सीनियर कलाकार हैं जो अभी वर्तमान में मुंबई में रहकर कई फिल्मों में अभिनय करके अपना अच्छा नाम स्थापित किए हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी हुई है। यह कहानी एक मध्यम परिवार पर आधारित है कि मुश्किल हालातों में किस तरीके से यह लोग गुजर बसर करते हैं और अपने आप को आत्मनिर्भर करते हैं और एक खुद के द्वारा एक अपना व्यवसाय तैयार करते हैं।

जिसमें वह और लोगों को भी व्यवसाय में जोड़ते हैं और रोजगार देते हैं इसी पर आधारित यह फिल्म है। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में ज्ञानेंद्र बुंदेला, समीक्षा सेन, समृद्धि त्रिपाठी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, शिवम सोनी, निधि त्रिपाठी, अक्षय खरे, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी द्वारा अभियन किया गया है। इस फिल्म की संपूर्ण शूटिंग पन्ना में ही हुई है और इस फिल्म की रिलीजिंग कल यूट्यूब चैनल पर होगी। फिल्म के सफल प्रदर्शन के लिए राजीव तिवारी, जितेंद्र त्रिपाठी, वैभव मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, दिनेश पाराशर, बालमुकुंद यादव, आदित्य देव बुंदेला, विजय पाण्डेय, सौरभ पटेरिया, मनीष थापक, प्रशांत मिश्रा, श्रीमती शारदा पाठक, श्रीमती इंदिरा बुंदेला, शैलेंद्र सिंह, आर.एस. लोधी ने शुभकामनायें सहित बधाई दी है।

Tags:    

Similar News