खरीफ विपणन वर्ष 2024-25: उपार्जन के लिए किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित

  • खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए
  • उपार्जन के लिए किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 12:33 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए जिले में किसान पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा उपरांत तहसीलवार कुल 40 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। पन्ना तहसील अंतर्गत समिति कार्यालय बृजपुर, समिति कार्यालय लक्ष्मीपुर, कृषि उपज मंडी प्रांगण पन्ना, ग्राम पंचायत कार्यालय जरूआपुर, समिति कार्यालय सिलधरा एवं समिति कार्यालय गौरा में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसी तरह देवेन्द्रनगर तहसील में जवाहर विपणन कार्यालय देवेन्द्रनगर, समिति कार्यालय राजापुर, समिति कार्यालय देवेन्द्रनगर एवं समिति कार्यालय जिगदहा, गुनौर तहसील में जवाहर विपणन कार्यालय गुनौर, समिति कार्यालय कचनारा, समिति कार्यालय हरद्वाही, समिति कार्यालय छपरवारा,

यह भी पढ़े -नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ को लेकर बजरंग धाम मंदिर बैठक आयोजित

कृषि उपज मण्डी सलेहा एवं समिति कार्यालय मुडवारी, अमानगंज तहसील में कृषि उपज मण्डी अमानगंज, समिति कार्यालय पगरा, समिति कार्यालय महुआडाडा, समिति कार्यालय महेबा एवं समिति कार्यालय कमताना, पवई तहसील अंतर्गत समिति कार्यालय मुराछ, समिति कार्यालय बिरसिंहपुर, समिति कार्यालय पवई, समिति कार्यालय कृष्णगढ, समिति कार्यालय पडरियाकला, सिमरिया तहसील अंतर्गत समिति कार्यालय सिमरिया, समिति कार्यालय मोहन्द्रा, समिति कार्यालय रैकरा, समिति कार्यालय कुंवरपुर, समिति कार्यालय कोनी एवं समिति कार्यालय सिंगवारा, रैपुरा तहसील में समिति कार्यालय फतेहपुर एवं रैपुरा, शाहनगर तहसील में समिति कार्यालय बिसानी एवं शाहनगर तथा अजयगढ तहसील में कृषि उपज मण्डी प्रांगण अजयगढ व समिति कार्यालय बनहरीकला, शानगुरैया एवं धरमपुर को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। 

यह भी पढ़े -अजयगढ नगर में हर जगह गणेश उत्सव की धूम, माहेश्वरी माता मन्दिर में कन्या भोज व भण्डारा सम्पन्न

Tags:    

Similar News