आठ साल बाद भी माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कार्य अपूर्ण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-19 07:30 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में ज्यादतर सरकारी स्कूलों के हालात बद से बतर स्थिति में है छात्रों की सुविधा के नाम पर भले ही सरकारी खजाने से लाखो रूपए की राशि भवनों के निर्माण पर खर्च की जा चुकी है किन्तु इसके बावजूद सालो साल गुजर जाने के बाद भी लाखो रूपए की लागत से विद्यालयों के लिए बनाए गए भवनों का निर्माण कार्य अपूर्ण स्थिति में पडा हुआ है और जिम्मेदारो द्वारा छात्रों के लिए बनाए गए भवन को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध नही कराये जाने की वजह से बच्चे पुराने क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन के अंदर अपर्याप्त कक्षों में एक साथ बैठकर पढऩे के लिए मजबूर है तो कहीं बच्चों की सुरक्षा को देखकर उन्हें खुले मैदान में शिक्षको द्वारा पढ़ायें जाने की तस्वीरे सामने आ रही है। जिले के पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत जनशिक्षा केन्द्र बृजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत इटवांखास स्थित ग्राम खिरवा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला जिसमें कक्षा १ से ८ तक के विद्यार्थी अध्ययन करते है विद्यालय के छात्रों के अध्ययन की जरूरत को देखते हुए वर्ष २०१४-१५ में माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कार्य लगभग १५ से २० लाख रूपए की लागत से सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत किया गया था जिसके के लिए निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायचत को बनाया गया था जिस पूरा कार्य लगभग ०८ साल का समय गुजर जाने के बाद भी पूरा नही हुआ है ग्राम पंचायत द्वारा लगभग १३लाख रूपए की राशि खर्च किए जाने के बाद विद्यालय भवन के तीन कक्षो और बरामदा का निर्माण कार्य कराये जाने के बाद कार्य इसी स्थिति में छोड दिया गया।

विद्यालय भवन का रंगरोगन तथा शौचालयों का निर्माण कार्य जो कि स्वीकृत कार्य के साथ शामिल किया गया था। ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के निर्मित कक्षों को अपने अधिपत्य में नही लिया गया और ग्राम पंचयात और जिम्मेदार अधिकारी कार्य के पूर्ण कराने को लेकर खामोश बने हुए है। इन कारणों के चलते माध्यमिक शाला खिरवा के बच्चों को पढाई प्राथमिक शाला के लिए बने पुराने क्षतिग्रस्त भवन के एक कक्ष तथा शाला परिसर में ही बनाये गए एक अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रही है। माध्यमिक शाला में कक्षा १ से ८तक के बच्चे दर्ज है जिनके पठन-पाठन का कार्य सिर्फ दो कमरों में ही संचालित हो रहा है। विद्यालय के प्राथमिक खण्ड में प्रधान अध्यापक सहित दो शिक्षक पदस्थ है वहीं माध्यमिक खण्ड में एक भी नियमित शिक्षक नही है। पढ़ाने के लिए दो अतिथि शिक्षको से काम लिया जा रहा है।

छत से टपकता है पानी,नीचे गिरती है क्रांकीट

माध्यमिक शाला खिरवा में कक्षा १से ८तक के कुल ८६ बच्चें अध्ययनरत है इनमें से प्राथमिक शाला के पुराने भवन के एक कक्ष में एक साथ चार कक्षाओ में अध्ययन करने वाले बच्चों को बैठाकर अध्ययन एवं अध्यायपन कार्य संचालित होता है वहीं शाला में निर्मित अतिरिक्त कक्ष भवन के एक कमरे में भी चार कक्षायें एक साथ संचालित हो रहा है ऐसे में पठन-पाठन की स्थिति बद से बदत्तर है पुराने प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है इस भवन की छतो से पानी टपकता है साथ ही छत की सीलिंग की क्रांकीट भी धीरे-धीरे नीचे गिर रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों को बैठाना उनकी जान जोखिम में डालना कहा जा सकता है।

विद्यालय में बने शौंचालय अनुपयोगी

विद्यालय में बच्चों के लिए शोैचालय का निर्माण कार्य किया गया है जहां पर शोैचालय बनी हुई है उसकी स्थिति बडे-बडे झाड़-झंकड़ और खरपतवार की झाडिय़ों में छुपे होकर अनुपयोगी हो गए है। बच्चें यदि यहां पहँुचते है उनके लिए जहरीले जीव-जंतुओ का खतरा बना हुआ है।

विद्यालय के क्षेत्र में भरा रहता है पानी, जंगल जैसी स्थिति

विद्यालय परिसर के हालात भी खराब है प्रवेश द्वार से अंदर तक बरसात के समय जगह-जगह पानी भरा रहता है ऐसे में बच्चों को कीचड़ युक्त दलदल भरे रास्ते से विद्यालय तक आनजान पड रहा है। विद्यालय के पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई नही होने से झाड़ झंकड़ और खरपतवार की वजह से जंगल जैसी स्थिति विद्यालय परिसर की बनी हुई है और इसके चलते यहां पर जहरीले जीव जंतुओ का डेरा बना हुआ है। आए दिन जहरीले जीव-जंतु इधर-उधर आते जाते दिखाई देते है जो कि बच्चो के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैऔर इसके चलते कोई अनहोनी घटना भी हो सकती है। इस स्थिति को लेकर विद्यालय प्रबंधन प्रधान अध्यापक पर उदासीनता बरते जाने के आरोप लग रहे है।

किचन शेड का नहीं हुआ निर्माण

माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित है किन्तु किचन शेड का निर्माण कार्य नही हुआ है समूह के रसोईयों को जो पुरान कक्ष उपलब्ध कराया गया है बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है और उसकी भी सीलिंग से क्रंाकीट गिर रही हेै तथा बारिश होने पर रसोई में पानी टपकता है जिससे की रसोईयो को परेशानी उठानी पड रही है बताया जा रहा है कि किचन शेड के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध हुई थी किन्तु किचन शेड का निर्माण कार्य इसके बावजूद नही हुआ। इस बात की भी चर्चायें है कि किचन शेड की राशि में जिम्मेदारो द्वारा हेराफेरी की गई है।

इनका कहना यह

जो नया भवन बना है वह उसका काम पूरा नही हुआ हेेन्डओवर भी नही हुआ है जिसके चलते उपलब्ध दो कक्षों में और बरामदा में कक्षा संचालित हो रही है इस संबध में विद्यालय के साफ-सफाई के संबध वरिष्ठ अधिकारियों हमने सूचित किया है। विद्यालय में नया भवना बना है उसके हेन्डओवर हो जाने पर वहां पर कक्षायें संचालित की जायेगी

जोगराज कोरी

प्रधान अध्यापक

माध्यमिक शाला, खिरवा

्रमाध्यमिक शाला भवन का निर्माण कार्य काफी समय पहले स्वीकृत हुआ था जिसको लेकर निर्माण कार्य कराने वाले ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच द्वारा बताया गया कि १३ लाख रूपए की राशि का काम हो चुका है लगभग ०२ लाख २० हजार रूपए की राशि का काम बकाया है। मेरे पास संबधित कार्य के अभिलेख नही है। शोैचालय का निर्माण कार्य तथा रंगरोगन का कार्य शेष हेै जिसकी पूर्णता जारी नही हुई है इस संबध में जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक यंत्री तथा जनपद को इनके द्वारा जानकारी दी गई। वर्तमान स्थिति प्रधान अध्यापक निर्मित भवन को हेन्डओवर करने के लिए तैयार नही है।

नरेन्द्र खरे

सचिव ग्राम पंचायत इटवांखास पन्ना

विद्यालय भवन का कार्य जल्द पूरा किया जायेगा वर्तमान स्थिति में तीन कमरें हाल का काम पूरा हो चुका है जिनमें कक्षायें संचालित की जा सकती है इसके लिए प्रधान अध्यापक तथा संबंधित जनों से बात कर तत्कालीक रूप से समस्या का समाधान किया जायेगा

अरविन्द सिंह गौर

सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना

Tags:    

Similar News