पन्ना: शासकीय आराजी पर किया जा रहा अतिक्रमण, वार्डवासियों ने की शिकायत

  • शासकीय आराजी पर किया जा रहा अतिक्रमण
  • वार्डवासियों ने की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 04:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के वार्ड क्रमांक ११ में स्थित शासकीय आराजी खसरा नंबर ११ जो नजूल के अंतर्गत आता है उसमें सुजात हुसैन पिता फरहद हुसैन निवासी आगरा मोहल्ला के द्वारा अवैध रूप से जबरदस्ती अतिक्रमण किये जाने की शिकायत आज स्थानीय लोगों द्वारा की गई है। शिकायतकर्ता मूवीना खातून पूर्व पार्षद, संजय यादव, फारूक खान ने अनुविभागीय दंडाधिकारी पन्ना, तहसीलदार पन्ना, नजूल तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना के नाम सौंपते हुए बताया कि आराजी खसरा क्रमांक ११ जो नजूल की जमीन है और वह शासकीय रिकार्ड में मध्य प्रदेश शासन के नाम दर्ज है।

यह भी पढ़े -हमें हर परिस्थिति में अपने मन को संतुलित व शांत रखना चाहिए: आचार्य सचिन शास्त्री

उक्त जमीन के पास संजय यादव, पीरू खान, सिद्धिक खान, इंदु खा का मकान है और हम लोग वहां के पुस्तैनी निवासी हैं। उक्त जमीन के पर यहां आसपास रहने वाले लोगों के घरों में होने वाले कार्यों जैसे शादी, धार्मिक कार्य आदि के लिए उपयोग किया जाता रहा है। शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष २०२१ में उक्त जमीन पर सुजात हुसैन जिन्होंने राजनीतिक प्रभावशाली नेताओं के कहने पर अतिक्रमण कर चारों तरफ से दीवाल बनाकर गेट लगा दिया है जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों को अपने-अपने घरों में पहुंचने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। आवेदन पत्र के माध्यम से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग लोगों ने की है।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में एक सप्ताह से पेयजल सप्लाई ठप्प, पीएचई विभाग द्वारा चिन्हित दो स्थानों पर बोर करने का कार्य हुआ शुरू


Tags:    

Similar News