पन्ना: वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा, रैपुरा में ग्रामीण युवाओं को दिया गया रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण

  • वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा, रैपुरा में ग्रामीण युवाओं को दिया गया रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण
  • युवाओं ने 15000 से १8000 प्रतिमाह के रोजगार हेतु पंजीयन कराया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 11:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दक्षिण वनमण्डल पन्ना के अंतर्गत संजीव झा वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर एवं पुनीत सोनकर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना की विशेष पहल से परिक्षेत्र स्तर पर वनक्षेत्रों के ग्रामीणों को एलएण्डटी कम्पनी के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिये जाने का कार्य किया गया है। इसी क्रम में वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा एवं रैपुरा के अन्तर्गत ०५ मार्च 2024 को वन विभाग के माध्यम से एलएण्डटी कम्पनी द्वारा रोजगारोन्मुखी शिविर आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में वनक्षेत्रों में निवासरत विशेष रूप से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के परिक्षेत्र मोहन्द्रा के 166, परिक्षेत्र रैपुरा के 146 बेरोजगार युवाओं को एलएण्डटी कम्पनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाकर एवं उससे संबंधित रोजगार के अवसर एवं युवाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं का निराकरण सहित युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

यह भी पढ़े -जिनको गुरु के वचनों पर विश्वास नहीं है उन्हें स्वप्न में भी सिद्धि नहीं: विजय कृष्ण शास्त्री

युवाओं ने 15000 से १8000 प्रतिमाह के रोजगार हेतु पंजीयन कराया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन्द्रा अभय दुबे, वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा रजित द्विवेदी, नृपाल सिंह उप वनक्षेत्रपाल, शंकर प्रसाद दहायत उप वनक्षेत्रपाल, नरेश दुबे वनपाल, श्रीमती रंजना नागर वनपाल, देवी सिंह यादव वनपाल, रामदास रैकवार वनपाल तथा वन अमला उपस्थित रहा। कुछ युवाओं ने शिविर स्थल पर ही अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया। वन विभाग एवं एलएण्डटी कम्पनी के संयुक्त प्रयास से वनक्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजागर से जोडने के मार्ग प्रशस्त हो रहे है। जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की जाकर भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। 

यह भी पढ़े -पुरानी पेंशन योजना के लिए जोरदार मांग, नकदी संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार

Tags:    

Similar News