चौकी प्रभारी के स्थानांतरण पद दी भावभीनी विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 08:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासानिक अधिकारियोंं की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए ऐसे अधिकारी जो तीन वर्ष का कार्यकाल एक ही स्थान पर पूरा कर चुके हैं उनका स्थानांतरण किया जा रहा है। जिसके तहत बृजपुर थाना की पहाडीखेरा पुलिस चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत का स्थानांतरण सिमरिया थाना के हरदुआ पुलिस चौकी हो जाने पर मंगलवार को एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व ग्रामीण उपस्थित रहे। पहाडीखेरा चौकी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस स्टॉफ सहित ग्रामीणों ने रोली, चंदन व फूल-माला पहनाकर चौकी प्रभारी श्री राजपूत को भावभीनी विदाई दी इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई। इस दौरान पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय ने कहा कि दस माह के कार्यकाल से लोगों को सीख लेनी चाहिए। जिस तरह से श्री राजपूत ने पुलिस और पब्लिक के बीच दायित्वों का निर्वहन किया इतने समय में पहाडीखेरा व क्षेत्र में कोई भी बडी घटना घटित हुई।

उनके द्वारा आम लोगों से सरलता से मिलते और गरीबों की मदद करते रहे हैं। वहीं आपराधिक व्यक्तियों पर हमेशा उनका भय रहता था। इस दौरान अनिल सिंह राजपूत द्वारा उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए कहा कि स्थानांतरण पर जाना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। मेरी वर्दी लोगों को न्याय दिलाने के लिए व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। मैं पहाडीखेरा चौकी क्षेत्र के सभी सात पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का आभार प्रकट करता हूं कि आप लोगों ने जो स्नेह मुझे दिया है मैँ उसे हमेशा याद रखंूगा। क्योंकि आप लोगों के सहयोग के बिना शांति व्यवस्था कायम रखना संभव नहीं था।

क्योंकि मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश का बार्डर होने के कारण समय-समय पर आप लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर संदेहियों को हिरासत में लेकर उन पर कार्यवाही होती रही है जिस कारण पहाडीखेरा व क्षेत्र में कोई बडी आपराधिक घटना घटित नहीं हुई। मैं आप लोगों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले नवागत चौकी प्रभारी का आप लोग सहयोग करें। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News