पदाधिकारियो के चुनाव सम्पन्न: जैन समाज बड़ा मंदिर धाम पन्ना के पदाधिकारियो के चुनाव सम्पन्न, नरेन्द्र जैन बने अध्यक्ष
- जैन समाज बड़ा मंदिर धाम पन्ना के पदाधिकारियो के चुनाव सम्पन्न
- नरेन्द्र जैन बने अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक ११ अगस्त को जैन समाज बड़ा मंदिर धाम मोहल्ला पन्ना के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। समाज द्वारा नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता निर्मल चन्द्र जैन द्वारा प्रक्रिया के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराये गए। निर्वाचन में नरेन्द्र कुमार जैन बृजपुर सर्वाधिक मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। समाज के युवा चंचल जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पदाधिकारियो का चयन उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से किया गया।
जिसमें उपाध्यक्ष पद हेतु वीरेन्द्र कुमार जैन एनएमडीसी, पवन कुमार बडा बाजार, मनोज कुमार जैन बृजपुर, महेन्द्र कुमार जैन बृजपुर एवं सुनील कुमार जैन धाम मोहल्ला बनाये गए है। वहीं अनिल कुमार जैन रंगमहल को महामंत्री, अंशुल जैन व अर्पित जैन को मंत्री पद तथा पवन कुमार जैन निवासी राम मंदिर के पास को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कानूनी सलाहकार के रूप में अधिवक्ता निर्मल चन्द्र जैन, अशोक कुमार जैन मनोनित किए गए है। बडा मंदिर जैन समाज के संरक्षक में संतोष कुमार जैन, नत्थूलाल बृजपुर, सोहनलाल जैन बृजपुर, सुनील कुमार जैन,संजय कुमार जैन,अशोक कुमार जैन एवं सतेन्द्र कुमार जैन शामिल किए गए है।