Panna News: ई-गवर्नेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी में दक्षता संवर्धन के लिए ई-दक्ष केन्द्र में मिलेगा प्रशिक्षण

  • ई-गवर्नेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी में दक्षता संवर्धन के लिए
  • ई-दक्ष केन्द्र में मिलेगा प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-23 09:50 GMT

Panna News: ई-गवर्नेंस सोसायटी पन्ना द्वारा अब कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में शासकीय सेवकों को ई-गवर्नेंस और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यक दक्षता संवर्धन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ई-दक्ष केन्द्र यादवेन्द्र क्लब परिसर से कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में ई-दक्ष केन्द्र में कम्प्यूटर के बेसिक, मीडियम एवं एडवांस लेवल कोर्स के पृथक-पृथक प्रशिक्षण सहित एम.एस. ऑफिस, एम.एस. ऑफिस एडवांस, यूनिकोड हिन्दी टायपिंग इंडिक इंटरनेट एवं ई-मेलए कैशलेस ट्रांजेक्शन, साइबर सिक्योरिटी, बेसिक कम्प्यूटर ट्रबल शूटिंग, गूगल ड्राइव, गूगल फाम्र्स, गूगल सीट, गूगल डॉक्स, समग्र पोर्टल, सीबीयूडी, ऑनलाइन गूगल मीट एवं जूम, सीएम मॉनिट, सीएम डैश बोर्ड एवं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, आधार ग्रिवेंस एंड रिड्रेसल तथा सार्थक एप अटेंडेस इत्यादि कोर्स के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि अलग-अलग निर्धारित है। जिले के शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ई-दक्ष केन्द्र में संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही

Tags:    

Similar News