स्थानीय रहवासी परेशान: स्पीड ब्रेकर के चलते कांच मंदिर वाली गली में भर रहा पानी, वाहन निकलने से घरों में भरता है पानी
- स्पीड ब्रेकर के चलते कांच मंदिर वाली गली में भर रहा पानी
- वाहन निकलने से घरों में भरता है पानी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की गलियों में तेज रफ्तार से निकलने वाले दोपहिया वाहनों की गति को नियंत्रित करने के जो सडकें में स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं उसमें किसी भी प्रकार से मापदण्ड नहीं अपनाये गये हैं। जिसके कारण वहां से निकलने वाले चारपहिया व दोपहिया वाहन ऊंचाई ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित हो जाते हैं और कई जगह के स्पीड ब्रेकरों में बडे ही तेजी के साथ वाहनों का निचला हिस्सा लग जाने के कारण नुकसान भी होता है। एक स्पीड ब्रेकर ऐसा है जिसके कारण गली में पानी का भराव हो जाता है। जिससे स्थानीय रहवासियों को परेशान होना पड रहा है।
ऐसा ही मामला शहर के वार्ड क्रमांक ०१ पुरानी कलेक्ट्रेट के पिछले दरवाजे की गली का है जो कांच मंदिर की ओर जाता है। यहां पर जो स्पीड ब्रेकर बना है वह ऊंचा होने के कारण बारिश का पानी गिरते ही रूक जाता है जो काफी तादात में एकत्रित हो जाता है। यहां पर गली अत्याधिक सकरी होने के कारण दोनों तरफ बनें मकानों में छोटे-बडे वाहन निकलते ही पानी घुस जाता है। यह गली सुबह से लेकर रात तक चलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इस सडक में बनें स्पीड ब्रेकर को सही करवायें ताकि पानी की निकासी हो सके।