पन्ना: जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पवई एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अध्यक्ष, पदस्थ कर्मचारियों पर लगाए भ्रष्टाचार एवं मनमानी के आरोप

  • जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पवई एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
  • अध्यक्ष, पदस्थ कर्मचारियों पर लगाए भ्रष्टाचार एवं मनमानी के आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 04:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई जनपद पंचायत के सभी वार्डों के सदस्यों ने एकजुट होकर सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर जनपद अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कर्मचारियों पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नाम पवई एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि जनपद पंचायत में बगैर उनकी सहमति के अध्यक्ष एवं कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कार्ययोजना बनाकर मनचाहे कार्यों को स्वीकृत किया जाता है साथ ही आवंटित महत्वपूर्ण कार्यों हेतु पंचायत में कमीशन लेकर वितरण किया जाता है जबकि सदस्यों की इसकी जानकारी तक नहीं दी जाती।

यह भी पढ़े -विवाहित साली को झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीजा गिरफ्तार, महिला थाना पन्ना में दर्ज हुआ था मामला

उन्होंने बताया कि पवई के जनपद पंचायत अध्यक्ष, अधिकारी, उपयंत्रियों की सांठगांठ से शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा के अंतर्गत समस्त कार्यों को मजदूरों से न कराकर मशीनों से कराया जाता है एवं सरपंचों से कमीशन लेकर राशि को बन्दरबांट किया जाता है। जिससे हम जनपद सदस्यों के आत्म सम्मान एवं पद की गरिमा समाप्त हो रही है। इसको बनाए रखने के लिए तुरंत सुनवाई करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उन्होंने सर्वसम्मति से धरना प्रदर्शन एवं पदों से त्यागपत्र देने की बात भी कही है। 

यह भी पढ़े -पन्ना जिले में गिरदावरी में घोर लापरवाही, निर्धारित समय में पूर्ण नहीं हुई गिरदावरी, किसानों के लिए खडा हुआ संकट

Tags:    

Similar News