मार्शल आर्ट प्रतियोगिता: जिला स्तरीय जु जित्सु मार्शल आर्ट का प्रतियोगिता का हुआ समापन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खिलाड़ी

  • जिला स्तरीय जु जित्सु मार्शल आर्ट का प्रतियोगिता का हुआ समापन
  • राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 07:51 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर जु जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना में सम्पन्न हो गया। आयोजित प्रतियोगिता में २० प्रतिभागी खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया सब जूनियर बालक वर्ग २२ किलोग्राम वजन में विराज शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा बालिका वर्ग में श्रावणी बिड़ला वजन २० किलो तथा दिव्य अहिरवार वजन ४० किलो ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में पियूष विश्वकर्मा ५६ किलोग्राम, दिव्यांश साहू ४४ किलोग्राम,रंजीत कुमार पटेल ६९ किलोग्राम, मनीष विश्वकर्मा ४८ किलोग्राम, रचित अहिरवार ४८ किलोग्राम अपने-अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़े -क्रेशर गिट्टी के पत्थर की खुदाई से बनीं गहरी खदान में मौत की चट्टानें, ठेकेदार की लापरवाही को लेकर जिम्मेदार फिर भी खामोश

जूनियर बालिका वर्ग में अदिति गुप्ता ने वजन वर्ग ५७ किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। सीनियर बालिका वर्ग में हर्षिता विश्वकर्मा एवं रीना लोध ने स्वर्ण पदक हासिल किए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी खिलाडिय़ों का चयन आगामी माह ०१ सितम्बर २०२४ से ०३ सितम्बर २०२४ तक आयोजित होने वाली १०वीं राज्य स्तरीय जु-जित्सू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए गया है। समापन कार्यक्रम में जिला जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष लॉरेंस एटेस, पहलवान सिंह, नईम खान द्वारा विजेता खिलाडिय़ो को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतिभाशाली खिलाडिय़ो की सफलता पर मुख्य प्रशिक्षक और राष्ट्रीय रेफरी इरफान खान द्वारा प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी है।

यह भी पढ़े -नपा अध्यक्ष ने विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि प्रदान करने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

Tags:    

Similar News