अवैध शराब व गांजा की बिक्री से परेशान मोहल्लेवासियों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सोमवार को रैपुरा के चौगाना मोहल्ला वासियों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर चौगाना मोहल्ला में अवैध रूप से विक्रय की जा रही शराब व गांजे पर अंकुश लगाए जाने व कडी कार्यवाही करने हेतु तहसील रैपुरा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्थित चौगाना मोहल्ला में अवैध रूप से गांजा और शराब की बिक्री होती है। पिछले १५ वर्षों से नशे का कारोबार करने वाले दबंगों द्वारा यह व्यापार किया जा रहा है जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है साथ ही युवा पीढी के साथ-साथ बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।
मोहल्ले में सुबह 6 बजे से देर रात्रि तक नशेडियों की आवाजाही रहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि नशे के इन कारोबारियों पर पूर्व से कई प्रकरण दर्ज हैं लेकिन अपनी पहुंच व प्रशासन का भय न होने से इनके द्वारा लगातार यह व्यापार किया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी धुव्र सिंह लोधी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा एक आवेदन रैपुरा पुलिस को भी दिया गया है। लोगों ने यहां तक कहा कि बस्ती से कुछ ही दूर पर पुलिस थाना है तो फिर पुलिस इस प्रकार के कारोबार की भनक क्यों नहीं लगती और इन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।