पन्ना: निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी

  • निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर
  • आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन परिक्षेत्र पन्ना की बीट तिलगुवां के कार्य क्षेत्र अंतर्गत दिनांक २३ जून २०२४ को जगमेल प्रसाद लडिया वनरक्षक द्वारा ट्रेक्टर से किये जा रहे पत्थर परिवहन के दौरान वैधानिक कार्यवाही न किये जाने के एवज में रूपयों की मांग कर रूपये लिये जाने की प्राप्त शिकायत पर प्राथमिक जांच उपवनमण्डलाधिकारी पन्ना द्वारा किये जाने पर प्राप्त वीडियो एवं शिकायत के आधार पर उत्तर वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार ने आदेश क्रमांक १२९ दिनांक ०३ जुलाई २०२४ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था लेकिन कार्यालय से पत्राचार करने के बाद भी निलंबित वन रक्षक द्वारा प्रभार न सौंपने पर वनमण्डलाधिकारी ने अपने पत्र क्रमांक ३४१३ दिनांक १८ जुलाई २०२४ को श्री लडिया को पत्र लिखा है जिसमें उल्लेख किया गया है कि निलंबन उपरांत बीट तिलगुवां का प्रभार आज दिनांक तक नहीं सौंपा गया है। जिससे वन सुरक्षा एवं विभागीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बीट तिलगुवां का प्रभार तत्काल बीट गार्ड विक्रमपुर को सौंपकर प्रतिवेदन वनपरिक्षेत्राधिकारी पन्ना के माध्यम से प्रस्तुत करें अन्यथा निलंबन के दौरान आपके द्वारा शासकीय सम्पत्ति अनाधिकृत रूप से रखने के संबध में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जावेगी।

यह भी पढ़े -पन्ना में मेहरबान हुए इंद्रदेवता, बुधवार की रात्रि हुई झमाझम बारिश, जिला मुख्यालय सहित आंचलिक क्षेत्रों के नदीं-नाले उफान पर सम्पर्क कटा

इनका कहना है

डीएफओ के द्वारा पत्र लिखा गया निलंबित वनरक्षक का मेडिकल कार्यालय में प्राप्त हुआ है। अभी तक उनके द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है।

अभिषेक दुबे, वनपरिक्षेत्राधिकारी उत्तर वनमण्डल पन्ना 

यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त शिक्षक पिता के साथ पुत्र ने अभद्रता कर हंसिया से हमले कर किया प्रयास

Tags:    

Similar News