श्रावण सोमवार एवं नागपंचमी पर भक्तों ने किया पूजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-22 08:40 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। श्रावण माह के चलते सांतवे सोमवार के साथ-साथ नागपंचमी का दुर्लभ संयोग रहा। इस अवसर पर जगह-जगह भक्तों ने नाग देवता व कुल देवता के स्थान और खेतों में पहुंचकर दूध अर्पित किया। सोमवार को जहां नगर के शिव मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लग रहा। नगर के रामलखन तिवारी के निवास पर श्रावण सोमवार को भगवान शिव का रूद्राअभिषेक किया गया। जिसमें आचार्य ओमकार शास्त्री ने विधिवत पूजन-अर्चन करवाया। ज्योतिषाचार्य सुरेन्द्र ओझा ने बताया की यह दुर्लभ संयोग करीब 125 साल बाद बना था भगवान शिव और नाग देवता की कृपा पाने के लिए शुभ मुहूर्त में नाग देवता की पूजा करनी चाहिए। इस व्रत के देव आठ नाग माने गए हैं। इस दिन में अनन्त, वासुकि, पदम, महापदम, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों की पूजा करनी चाहिये।

Tags:    

Similar News