पन्ना: पुत्री की मौत के मामले की जांच एवं कार्यवाही की मांग
- अमानगंज थाना के ग्राम तिघरा निवासी
- पुत्री की मौत के मामले की जांच एवं कार्यवाही की मांग
डिजिटल डेस्क,अमानगंज नि.प्र.। अमानगंज थाना के ग्राम तिघरा निवासी ६० वर्षीय महिला श्रीमती सुकरता बाई पति धनुआ प्रजापति द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के नाम आवेदन पत्र देकर पुत्री की मौत की मामले की जांच करने और कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर पत्र सौंपा है। सौंपे गए पत्र में उल्लेख है कि उसकी पुत्री प्रियंका पति विनय प्रजापति उम्र २३ वर्ष निवासी बसौरा की मौत हमारे घर में दिनांक १३ मई को रात में लगभग ८:३० बजे फांसी के चलते संदिग्ध मौत हो गई थी। घटना मेरे पक्के कमरे में हुई थी जहां बेटी को उसने देखा तो उसकी सांसे चल रही थी मैने गले से रस्सी निकाली और अपने लडके विजय को फोन करके बुलाया और उसने आकर १०८ एम्बूलेंस को काल किया और एम्बूलेंस के आने के बाद अस्पताल ले जाने के लिए रखा उसी बीच पुत्री की मौत हो गई थी।
पुत्र ने अमानगंज थाने में सूचना दी थी और पुलिस द्वारा अगले दिन सुबह अमानगंज में पोस्टमार्टम करावाया गया। इसके बाद पुत्र विजय द्वारा मृतिका का शव उसके ससुराल बसौरा अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया गया। पुत्री की मौत को लेकर संदेह जताया है कि उसके पडोस में रहने वाला ही संत कुमार नाम का व्यक्ति उसकी पुत्री को प्रेमजाल में फंसाये हुए था और शादी के बाद भी लगातार परेशान कर रहा था। संत कुमार की शादी भी १३ मई २०२४ को होना तय हुई थी और उसी रात्रि को उसकी बेटी की फांसी से संदिग्ध मौत हुई थी। फरियादी महिला ने आशंका जताई कि उसकी बेटी के संत कुमार को शादी से मना करने के चलते इस तरह की घटना हुई और उसकी पुत्री आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित हुई जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाये।