पन्ना: संदेशकाली मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग, सकल समाज हित रक्षक संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
- संदेशकाली मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग
- सकल समाज हित रक्षक संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पश्चिम बंगाल के संदेशकाली में अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं का उत्पीडन किए जाने के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर सकल समाज हित रक्षक संघ मंच पन्ना द्वारा आज मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के संदेशकाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उनके गुण्डे अनुसूचित जाति-जनजाति महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार और उत्पीडन कर रहे हैं। उनकी जमीन पर शाहजहां शेख और उनके गुण्डों ने जबरन कब्जा कर लिया है। उक्त अत्याचार के विरोध में सकल समाज हित रक्षक संघ के तत्वाधान में महिलाओं और बालिकाओं ने जुलूस निकालकर तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां से और उसके गुण्डों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई तथा एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय जांच दल का संदेशकाली भ्रमण कर प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, पार्षद श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शशि परमार, कल्पना यादव सहित महिलायें व युवतियां उपस्थित थे।