दसलक्षण पर्व: बडागांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दसलक्षण पर्व

  • मोहन्द्रा के बडागांव के श्री १००८ चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में
  • बडागांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दसलक्षण पर्व

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 08:27 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा के बडागांव के श्री १००८ चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में दस लक्षण पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बाहर से आये हुए पंडित सृजन जैन एवं पंडित विवेक जैन जो सांस्कृतिक श्रवण संस्थान सांगानेर जयपुर राजस्थान से आये हैं। उनके द्वारा मंदिर में प्रक्षाल एवं शांतिधारा सहित पूजन का कार्य कराया गया। उनके द्वारा प्रवचन भी किया जा रहा है। वहीं बाहर से आए संगीतकार द्वारा आरती का संगीतमय कार्यक्रम किया जा रहा है एवं जैन समाज के छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं द्वारा नाटक एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -अजयगढ नगर में हर जगह गणेश उत्सव की धूम, माहेश्वरी माता मन्दिर में कन्या भोज व भण्डारा सम्पन्न

श्री चंद्र प्रभु जैन मंदिर को बने 100 वर्ष से अधिक हो गए हैं इस मंदिर को स्वर्गीय मालगुजार रघुनाथ राम नारायण दास द्वारा बनवाया गया था एवं रथ भी चलवाया गया था। मंदिर का जीर्णोद्धार समाज द्वारा कराया गया। श्री मुनिराज मंगलानंद सागर महाराज जी के बडग़ांव चतुर्मास के समय किया गया था जो समाज के लिए बहुत सराहनीय है। 

यह भी पढ़े -चालीस वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सो पर लापरवाही के लगाए आरोप

Tags:    

Similar News