गौवंश का सड़कों पर जमघट: गायों को नहीं भेजा जा रहा गौशाला, कलेक्टर के आदेश की हो रही अव्हेलना

  • गायों को नहीं भेजा जा रहा गौशाला
  • कलेक्टर के आदेश की हो रही अव्हेलना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-03 09:55 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। वर्तमान समय में गौवंश का सडकों पर यहां-वहां तथा मुख्य चौराहों पर जमघट लगा रहता है। साथ ही बरसात के पानी में गाय, बछडे रात्रि में खडे रहते हैं इसकी वजह से आये दिन दुर्घटनायें हो रहीं हैं जिस पर नगर परिषद द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जबकि कलेक्टर द्वारा आदेश नगर परिषद एवं पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि आवारा पशु जो सडकों एवं गलियों में एकत्रित होते हैं तथा जमघट लगता है उन्हें गौशाला तत्काल भेजने की व्यवस्था की जाये परन्तु ऐसी जानकारी मिली है कि कलेक्टर के निर्देशों के बाबजूद भी नगर परिषद आवारा पशुओं को गौशाला नहीं भेज रही है साथ ही गौशाला भेजने के फर्जी आकडे नगर परिषद अजयगढ द्वारा शासन को भेज दिये जाते हैं परन्तु आवारा पशुओं का का जमघट लगातार सडकों पर दिन रात देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े -गुणवत्ता विहीन बोल्डर, चैक डेम पहली बारिश में ही बहे, लाखों रुपए खर्च कर किया गया था निमार्ण कार्य

Tags:    

Similar News