पन्ना: समय सीमा में नहीं हो सका आयुष विभाग के कार्यालय का निर्माण कार्य
- समय सीमा में नहीं हो सका आयुष विभाग के कार्यालय का निर्माण कार्य
- बायपास रोड में बन रहा है जिला आयुष विभाग का कार्यालय भवन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वर्ष १९९९ से किराये के भवन में संचालित हो रहे आयुष विभाग के जिला कार्यालय को अभी भी उनको भवन तैयार होकर नहीं मिल पाया है। अगस्त २०२३ में चल रहे निर्माण कार्य को पूरा होना था लेकिन ठेकेदार द्वारा अभी भी कार्य को पूरा नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बायापास रोड में २७ जुलाई २०२१ को जिला आयुष कार्यालय बनाने के लिए मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसको हांउसिग बोर्ड के माध्यम से बनवाया जा रहा है लेकिन अभी तक फिनिसिंग का कार्य नहीं हुआ है, पुलिया भी बनवाई जा रही है।
उसका कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। शुरू से ही यह आयुष कार्यालय धाम मोहल्ला स्थित एक लॉज में कमरे किराये से लेकर संचालित हो रहा है। वहीं पर्याप्त स्थान न होने के कारण कार्यालय के साथ-साथ दवाईयों का भण्डारण भी किया गया है। कार्यालय के नवीन भवन को बाहर से रंग-रोगन करवा दिया गया है लेकिन उसको पूरी तरह से तैयार कर हस्तांतरण की कार्यवाही न होने के चलते विभाग प्रमुख व अन्य कर्मचारी निर्माण एजेन्सी विभाग व ठेकेदार से सतत सम्पर्क स्थापित कर पूरा किये जाने की मांग कर रहे हैं।
इनका कहना है
जिला आयुष विभाग कार्यालय भवन के कार्य को पूरा करवाये जाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई व भवन तैयार जल्द हो जाये और उस बिल्डिंग में कार्यालय संचालित हो सके उसके लिए आग्रह किया गया है।
डॉ. आर.के. वर्मा जिला आयुष अधिकारी पन्ना
१५ दिन मेें काम पूरा हो जायेगा, बिल्डिंग का काम हो चुका है पुलिया का कार्य भवन निर्माण में शामिल नहीं था। पुलिया बनाना इसीलिए जरूरी है क्योंकि नाला लगा हुआ है वह ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही है।
पी.के. यादव, एसडीओ हांउसिग बोर्ड पन्ना