सरबंशी में कांग्रेस नेता ने लगाई चौपाल, बताई कमलनाथ की सौगातें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा अंतर्गत अजयगढ़ विकासखंड के सरबंशी ग्राम के प्रसिद्ध ठाकुर बाबा के स्थान में आज पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने पहुंचकर चौपाल लगाई। सबसे पहले उन्होंने पवनसुत हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री दीक्षित के पहुंचने पर आसपास के ग्रामों से पहुंचे ग्रामवासी, महिलाओं, युवकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पीसीसी मेंबर श्रीकांत पप्पू दीक्षित कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अराजक हो गई है उसको जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है। बिजली की समस्या, आवागमन की समस्या चारों तरफ फैली हुई है। श्री दीक्षित ने कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबाला है छोटे से छोटे लोगों के जरूरी कार्य भी रिश्वत के बिना नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा 5 बड़ी सौगातें दिए जाने का वायदा प्रदेश की जनता से किया है उसके बारे में उन्होंने लोगों को विस्तार से बताते हुए कहा की नारी सम्मान योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में 15०० रुपए हर माह दिए जाएंगे।
100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट बिजली बिल हाफ, महंगाई के दौर में घरेलू गैस सिलेंडर जो 1200 रुपये का मिल रहा है वह 500 रूपए में दिया जाएगा साथ ही किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया को सरकार बनते ही शुरू किया जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में खोरा में महाविद्यालय खोले जाने की मांग प्रमुखता के साथ उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले इस क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा के लिए बाहर पढऩे ना जाए इसलिए यहां पर महाविद्यालय खुलवाए जाने के लिए पूरी ताकत के साथ प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस नेता श्री दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से अराजक हो गई है अभी भोपाल में जब पटवारी भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया तो भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस के द्वारा ऐसी लाठियां भांजी गई कि जिसमें कई कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से आग्रह किया कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और आप सब लोग होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस पार्टी को सेवा का मौका दें। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में श्री दीक्षित के उनके नारी सम्मान योजना के फार्म भी भरे गए। कार्यक्रम का सफल संचालन पप्पू सिंह खोरा द्वारा किया गया।
आधा सैकड़ा लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित के नेतृत्व में आज भूषण प्रसाद लोध, जगन्नाथ लोधी, राम बहोरी सिंह लोधी, चंडीदीन, विनोद सिंह, छोटे व्यापारी, हरी बाबू, रामप्रताप, श्रीपाल, कल्लू प्रसाद, राम नरेश, दादू राम सिंह, हीरालाल, भगवानदास, हिम्मत सिंह, मिहीलाल, राजू लोध, डॉ. रामकुमार, घनश्याम, मनोज कुमार सिंह, जगदीश सिंह, रामदीन लोध, लखन सिंह, रामाश्रय, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार सहित आधा सैकड़ा लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय पटेल, धरमपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह लोधी, कार्यवाहक अध्यक्ष दयाराम लोधी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संतोष सोनी, पूर्व सरपंच शराफत खान, संजय सिंह सहित पन्ना से मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, शिव प्रकाश दीक्षित, सौरभ पटेरिया, रमन दीक्षित, पार्षद वेद प्रकाश रैकवार, पूर्व पार्षद भोले कुशवाहा, रवि तिवारी, श्रीराम शर्मा, मुन्ना कुशवाहा, सोनू यादव सहित काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवक मौजूद रहे।