विवाहिता महिला की मौत के मामले में पति, सास व ससुर के विरूद्ध शिकायत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिनांक १३ जुलाई को सलेहा कस्बा मुख्यालय में आग से जल जाने की वजह से सलेहा कस्बा स्थित मस्जिद के समीप निवासरत महिला ममता रैकवार पति प्रेमलाल रैकवार की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतिका की माँ शान्तिबाई पति बद्री रैकवार निवासी ग्राम मेहुति थाना कोटर जिला सतना द्वार पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए घटना को लेकर मृतिका के पति सास,ससुर पर आरोप लगाते हुए जांच करवाई की मांग की है। महिला ने एसपी के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा है कि दस वर्ष पहले उसकी पुत्री ममता की उन्होनें शादी की थी ससुराल में एक माह बाद भी उसकी पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी थी दिनांक १२ जुलाई को सास,ससुर एवं पति ने मारपीट की तथा वहां से उन्हें फोन से कहा गया कि अपनी बेटी को ले जाओ जिसके बाद वह अपने पति के साथ पहँुची ससुराल के लोगो द्वारा पुत्री के साथ आगे झगड़े नही किए जाने की बात कही गई तो वह तथा उसके पति वापिस अपने गांव मेहुति के बस से पहँुच गये। शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ममता ने आग से जला लिया है जिसके बाद उनका लडक़ा सोनू ०९ बजे सलेहा पहँुचा तथा बहिन के संबध में पूँछताछ की तो बोले अस्पताल चले जाओ अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि ममता की जलने से मौत हो गई हेै। पुत्र द्वारा घटना को लेकर थाने में एफआईआर कराने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस द्वारा उसे एक सप्ताह बाद आना तय कर वहां से भगा दिया गया। मृतिका की माँ ने शिकायती आवेदन में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।