पन्ना: प्रभारी कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

प्रभारी कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 06:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों सहित एकल व समूह ग्राम जल प्रदाय योजनाओं के प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही शालाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल उपलब्धता की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ ही निरंतर मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें और कार्य की पूर्णता से संबंधित विशेष मुद्दों के निराकरण के संबंध में चर्चा कर अवगत कराएं। अधिकारियों को हर घर जल रिपोर्ट प्रमाणीकरण में आने वाली दिक्कतों को दूर कराने के निर्देश भी दिए गए।

प्रभारी कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई से एकल जल प्रदाय योजना वाले ग्रामों में कार्य की पूर्णता संबंधी जानकारी भी ली गई। जिले की विभिन्न शालाओं, आंगनबाडी केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों में योजना अंतर्गत जल उपलब्धता की समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। स्कूलों में बंद मोटर और जरूरी सुधार की कार्यवाही के निर्देश भी दिए। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत शालाओं, आंगनबाडी केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा कर किसी भी स्थिति में बगैर सत्यापन के योजना को हैण्डओवर नहीं करने के लिए कहा। डीपीसी को नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर शाला परिसर में एक माह में कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली कनेक्शन के उपरांत ही पेयजल कनेक्शन के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -लीनेस क्लब पन्ना की कार्यकारिणी गठित

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ अधिक छात्र पंजीयन वाले स्कूल में कार्य की पूर्णता पहले सुनिश्चित कराएं। इस कार्य में स्कूल और पंजीकृत बच्चों के हिसाब से आवश्यक कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी। 375 स्कूलों में तकनीकी खराबी के कारण पेयजल सप्लाई एक बार भी शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। स्वयं के भवन वाले आंगनबाडी केन्द्रों में भी समय सीमा में योजना अंतर्गत सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई महेन्द्र सिंह सहित जल निगम के महाप्रबंधक शिवम सिन्हा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े -सुयश पाण्डेय ने सम्भाला शाहनगर थाना का प्रभार


Tags:    

Similar News