पन्ना: नगर परिषद अजयगढ़ के पार्षद पति के विरूद्ध सीएमओ ने दर्ज कराई एफआईआर

  • नगर परिषद अजयगढ़ के पार्षद पति के विरूद्ध सीएमओ ने दर्ज कराई एफआईआर
  • परिषद की बैठक में घुसकर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-13 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ नगर परिषद में इस समय राजनैतिक खींचतान जारी है। बीते दिवस नगर परिषद की बैठक में नगर परिषद के कई पार्षदों की परिषद अध्यक्ष को लेकर नाराजगी सामने आई है और परिषद विवादों के घेरे में आई है। नगर परिषद अजयगढ में जारी खीचतान के बीच नगर परिषद की वार्ड क्रमांक २ से निर्वाचित निर्दलीय पार्षद श्रीमती प्रभा सुल्लेरे के पति उपेन्द्र सुल्लेरे के विरूद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अजयगढ द्वारा थाना अजयगढ में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर पार्षद पति उपेन्द्र सुल्लेरे के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३५३, २९४, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पार्षद पति पर आरोप है कि उनके द्वारा दिनांक ११ मार्च को नगर परिषद की आयोजित बैठक में अनाधिकृत रूप से बैठक कक्ष में प्रवेश किया तथा अभद्रता करते हुए परिषद की बैठक में शासकीय कार्य में व्यवधान पहँुचाया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़े -कांग्रेस के दो बडे नेता रविन्द्र शुक्ल व मनोज केसरवानी भाजपा में शामिल

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजयगढ द्वारा थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें उल्लेखित है कि दिनांंक ११ मार्च २०२४ को कार्यालय नगर परिषद अजयगढ में परिषद की बैठक चल रही थी इसी दौरान दोपहर १ बजे से ०१:३० बजे उपेन्द्र सुल्लेरे बिना अनुमति के बैठक कक्ष में आ गए और चिल्लाने लगे कि बैठक में फर्जी काम हो रहा है पूरे पार्षद उपस्थित नहीं है ऐसे में यह बैठक नहीं हो सकती है। उसके बाद गाली-गलौंच करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी गई। कार्यवाही रजिस्ट्रर की छींना-झपटी की गई तथा पेज फाडक़र शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। बैठक में इस दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता, पार्षद श्रीमती प्रेमा सुनकर, प्रतिभा तिवारी, सुशीला साहू, ओम प्रकाश कौंदर, शांति प्रजापति एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़े -धान विक्रय करने के १५ माह बाद भी नहीं मिला किसान को उपार्जन मूल्य

Tags:    

Similar News