पन्ना: वैष्णव माता आईटीआई में किया गया भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन

  • ऐसे संस्थान जहां मशीनों तथा अन्य कर्मकार कार्य होते हैं भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन किया जाता है।
  • भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के प्रथम शिल्पकार है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-17 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क,पन्ना। वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई में 17 सितम्बर को देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन विधि-विधान के साथ संस्था की कार्यशाला में संस्था संचालक अंकुर त्रिवेदी, महाविद्यालय प्राचार्य अविनाश पाण्डेय व आईटीआई प्राचार्य अमित पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान वर्कशाप में लगी विभिन्न मशीनों का भी विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। इस दौरान अंकुर त्रिवेदी द्वारा कहा गया कि भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के प्रथम शिल्पकार है जिनके द्वारा कई सृजन व नवनिर्माण किये गए। सभी ऐसे संस्थान जहां मशीनों तथा अन्य कर्मकार कार्य होते हैं भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन किया जाता है।

स्थापित भगवान गणेश जी का किया गया विजर्सन

वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में गणेशोत्सव पर भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई जिसमें १७ सितम्बर अंनत चतुदर्शी के दिन महाविद्यालय के सभी स्टॉफ के द्वारा एकत्रित होकर विधि-विधान के साथ यज्ञ-पूजन कर भगवान की आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया गया तथा भगवान को विजर्सन हेतु जल स्त्रोत ले जाया गया।

इस दौरान सभी ने भगवान से प्रार्थना कर सभी के लिए मंगल कामना की। इस दौरान नर्सिंग विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना अहिरवार, राजकुमार सेन, मनोज कुमार गौर, पंकज पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, श्रीमती नितिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, कविता मालवीय, सांवली डागौर, अमित पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, प्रदीप सिंह, मनोज जडिया, कीरल लोधी, रजनीश गुप्ता, अतुल पाण्डेय, अमन शर्मा, नेहा सेन, श्रद्धा नायक, रिचा तिवारी, राधा वर्मा, सविता, रोशनी, रेखा, गीता उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News