पन्ना: बिजली की आँख मिचौली से रत जगा करने के लिए मजबूर शहरवासी, दिन में भी कई बार जा रही है बिजली, भीषण गर्मी के बीच लोग परेशान
- बिजली की आँख मिचौली से रत जगा करने के लिए मजबूर शहरवासी
- दिन में भी कई बार जा रही है बिजली
- भीषण गर्मी के बीच लोग परेशान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नौतपा शुरू हो गए है भीषण गर्मी पड रही है हीट वेव को लेकर मौसम विभाग द्वारा अर्लट जारी करके रखा है लोगों को सलाह दी गई है कि ज्यादा जरूरी न हो अपने घरो में ही रहे। इस बीच बिजली की अचानक एवं अघोषित कटौती बार-बार बिजली का जाना और फिर आना पन्ना शहरवासियों के लिए बडी परेशानी का कारण बना हुआ है। पिछले दो दिनों से बिजली को लेकर शहरवासियों अजीब और गरीब की स्थिति का सामना करना पड रहा है वर्तमान में जब इस समय कूलर पंखे भी फेल हो रहे है इसी बीच रात में बिजली के बार-बार आने-जाने से लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। स्थिति यह है कि रात में बिजली के बार-बार आने-जाने से लोगों को देर रात्रि जागरण करना पड रहा है। जब बिजली चली जाती है तो लोग अपने घर के कमरों को छोडक़र छतों और घर मेेंं उपलब्ध खुले स्थान में जाने के लिए मजबूर हो जाते है ताकि किसी तरह से उमस की गर्मी को कम किया जा सके किन्तु इसको लेकर को भी लोगो को एक और बडी समस्या का सामना करना पड रहा है मच्छरों की तादाद इतनी बढी हुई है कि डंक मारकर लोगों के शरीर का खून मच्छर निकालते है।
मच्छरों के काटने के निशान लोगों के पूरे शरीर में पुडियों के रूप में देखे जा सकते है और इसके चलते लोग काफी परेशान है। बिजली की सप्लाई में वोल्टेज भी स्थिरता नहीं हैं अचानक वोल्टेज में बार-बार उतार-चढाव होता है और वोल्टेज अचानक घट जाने से लोगो के इलैक्ट्रानिक उपकरण पंखा, कूलर, टेलीविजन फ्रिज आदि का नुकसान खराब हो जाने से लोगों को उठाना पड रहा है। रात ही नहीं दिन में भी बिजली के हाल शहर में ठीक नही है। अघोषित रूप से घंटो बिजली का कट हो रहा है। जिसके चलते दिन के वक्त भी लोग परेशान हो रहे है आज २५ मई को शहर के टिकुरिया मोहल्ला सहित अधिकांश क्षेत्रों में पूरी दोपहर बिजली गुल रही। ऐसे में तपती दोपहरी को काटने में लोग काफी हलकान दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि एक ओर बिजली विभाग के भारीभरकम बिल वह जमा कर रहे है वहीं दूसरी ओर इस गर्मी के वक्त जब सबसे ज्यादा आवश्यकता है बिजली की आँख मचौली हो रही है। विद्युत विभाग को चाहिए की उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बाधा रहित बिजली मिले इसके लिए आवश्य कार्य करें।