पन्ना: बारात में खाना खाने के बाद बच्चो की बिगड़ी तबियत, पहले कल्दा फिर सलेहा अस्पताल में हुआ उपचार

  • बारात में खाना खाने के बाद बच्चो की बिगड़ी तबियत
  • पहले कल्दा फिर सलेहा अस्पताल में हुआ उपचार,
  • हालत बिगडऩे पर १६ बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-19 09:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के कल्दा पठार स्थित गुरजी गांव मैहर के कुदरा गांव गई बारात में शामिल २० बच्चो के बारात में खाना खाने के बाद बीमार हो जाने का मामला सामने आया है। बच्चो के खाना खाने के बाद जब हालत बिगडऩे लगी तो उन्हे उनके परिजन कुदरा से वापिस कल्दा लेकर लेकर आए यहां बच्चो का कल्दा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हुआ बच्चो की सेहत ठीक नही होने पर उन्हें सलेहा भर्ती कराया गया जहां हालत में सुधार नही होने और कई बच्चो की हालत और अधिक खराब हो जाने पर १६ बच्चो को बुधवार की रात्रि में जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पर शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. पी.के.गुप्ता की देखरेख में बच्चो का इलाज किया जा रहा है। डॉ.पी.के. गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे भर्ती हुए है उनमें १० बडे तथा ६ छोटे बच्चे है। बच्चे जिस तरह से खाना खाने के बाद बीमार पडे उसके चलते फूड प्वाइजिनिंग की आशंका जाहिर की जा रही है। तबियत बिगडने की असली वजह जांच से ही पता चलेगी।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में पीने के पानी की किल्लत बरकरार, न के बराबर बारिश से धान, उडदा, मूंग सहित अन्य खरीफ की फसलों को बचाने का संकट

इन बच्चो को कराया गया है अस्पताल में भर्ती

जिला चिकित्सालय पन्ना में ग्राम गुरजी के जो बीमार बच्चे भर्ती हुए उनमें जागेन्द्र पिता अनूप आदिवासी उम्र 9 वर्ष,लोकेंद्र पिता कुटु आदिवासी उम्र 10 वर्ष,अतुल पिता कुटु आदिवासी उम्र 12वर्ष,अजय पिता जगरूप आदिवासी उम्र 15 वर्ष,लोकत पिता जगरूप आदिवासी उम्र 11 वर्ष, अरुण पिता जगदीप आदिवासी उम्र 14 वर्ष, प्रतिपाल पिता तिलक आदिवासी उम्र 14 वर्ष,सुमन पिता अतरसिंह आदिवासी उम्र 16 वर्ष, साक्षी पिता अतरसिंग आदिवासी उम्र 02 वर्ष, संदीप पिता कृपाल आदिवासी उम्र 12 वर्ष सभी निवासी ग्राम गुरजी कल्दा शामिल है। 

यह भी पढ़े -श्री राम पथ गमन वृहस्पति कुंड जन सेवा समिति द्वारा प्रारंभ की जायेगी नि:शुल्क शिक्षा

Tags:    

Similar News