मुख्यमंत्री मोहन यादव का पन्ना दौरा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना, श्री कृष्ण पर्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना
  • श्री कृष्ण पर्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-25 11:07 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 25 अगस्त को पन्ना आएंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो विमानतल से शाम ०5:40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर ०5:55 बजे पुलिस लाइन पन्ना स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके उपरांत श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचकर संस्कृति विभाग के श्री कृष्ण पर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष भी जिला प्रशासन के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त को भक्ति पर्व का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री कृष्ण केन्द्रित नृत्य नाटिका, भक्ति गायन और बधाई लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। भक्ति पर्व कार्यक्रम श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में होगा। जिसमें दिनांक २५ अगस्त को देवारी लोकनृत्य गणेश रजक एवं साथी खजुराहो, लोकगायन गायत्री द्विवेदी एवं साथी पन्ना, भक्ति संगीत रवि त्रिपाठी एवं साथी मुंबई द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं २६ अगस्त को बधाई लोकनृत्य नदीम राईन एवं साथी, सागर, श्री कृष्ण नृत्य-नाटिका लता मुंशी एवं साथी भोपाल, भक्ति संगीत हेमंत बृजवासी एवं साथी मथुरा प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि ०7:50 बजे सडक मार्ग से कार द्वारा खजुराहो रवाना होंगे और रात्रि ०8:35 बजे वायुयान से भोपाल प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़े -श्री बल्देव जी मंदिर में मनाया जायेगा भगवान बलराम का जन्म, हरछठ पर्व पर उमडेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने डायर्वट किया ट्राफिक रूट

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिनांक २५ अगस्त २०२४ को पन्ना आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान पार्किंग एवं ट्राफिक डायवर्सन प्लान यातायात पुलिस द्वारा तैयार किया गया है जिसके तहत पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड पार्किंग स्थल होगा। जिसमें कार्यक्रम में आने वाली समस्त बसें डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा से चटर्जी मार्ग से अस्पताल तिराहा से होते हुये पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड के अन्दर बस चालक बसों को पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे। आरएसएस ग्राउण्ड में पार्किंग कार्यक्रम में अजयगढ़, बृजपुर, पह़ाडीखेरा की ओर से आने वाली यात्री बसे की पार्किंग हेतु आरएसएस ग्राउण्ड के अन्दर बस चालक बसो को पार्किग करना सुनिश्चित करेंगें। महेन्द्र भवन ग्राउण्ड में भी पार्किंग स्थल बनाया गया है जिसमें कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन चालक महेन्द्र भवन के अन्दर वाहनों को पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे। लवकुश बाटिका एवं डायमंड पव्लिक स्कूल के अंदर कार्यक्रम में आने वाले अतिथिगण व कार्यकर्ता अपने वाहनो को श्री चित्रगुप्त मन्दिर तिराहा से होते हुए लवकुश वाटिका एवं डायमण्ड पाब्लिक स्कूल के अन्दर पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे। मनहर महिला समिति ग्राउण्ड में बल्देव मन्दिर आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहनों को मनहर महिला समिति स्कूल ग्राउण्ड के अन्दर वाहनो को पार्किंग करें।

यह भी पढ़े -२० वर्ष से फरार दस हजार के ईनामी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी जप्त

बस स्टैण्ड से आने-जाने वाली यात्री बसों का डायवर्सन मार्ग

अजयगढ, बृजपुर व पहाड़ीखेरा तरफ से आने-जाने वाली बसें व अजयगढ, धरमपुर की ओर से आने वाली समस्त यात्री बसें जिन्हें बस स्टैण्ड जाना है वह सिटी पोस्ट ऑफिस से पन्ना-अजयगढ वायपास मार्ग से होते हुये डायमण्ड चौराहा से होकर ब्लॉक तिराहा, बीटीआई तिराहा होते हुये बस स्टैण्ड पहुँचेंगे एवं बस स्टैण्ड से जाने के लिए भी बेनीसागर तिराहा, अस्पताल तिराहा, ब्लॉक तिराहा, डायमण्ड चौराहा मार्ग से होते हुए आयेंगी। सतना, छतरपुर, अमानगंज, पवई, गुनौर के आने वाली बसें २५ अगस्त को सतना, अमानगंज की ओर से आने वाली समस्त यात्री बसें जिन्हें बस स्टेण्ड जाना है वह डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, बीटीआई तिराहा से होकर बस स्टेण्ड पहुँचेंगे एवं बस स्टैण्ड से जाने के लिए बेनीसागर तिराहा, अस्पताल तिराहा, ब्लॉक तिराहा, डायमणड चौराहा मार्ग से होते हुए जावेंगी।   

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत के लिए अभिभाषकों के साथ की प्रि-सिटिंग बैठक

Tags:    

Similar News