पन्ना: छतरपुर विश्वविद्यालय की टीम ने संबद्धता प्रदान करने खोरा महाविद्यालय का किया निरीक्षण

  • छतरपुर विश्वविद्यालय की टीम ने संबद्धता प्रदान करने खोरा महाविद्यालय का किया निरीक्षण
  • महाविद्यालय का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 11:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय नवीन महाविद्यालय खोरा की संबद्धता हेतु महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर से प्राप्त करने हेतु विश्वविद्यालय सिमति ने महाविद्यालय का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। विश्वविद्यारलय की निरीक्षण समिति में छत्रशाल शासकीय अग्रणी महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह परमार, संयोजक एवं महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. के.एल. पटेल व गुरू ओम मनु सदस्य के रूप में शामिल रहे। समिति ने महाविद्यालय की भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर महाविद्यालय की आधारभूत सरंचना का आकलन किया।

यह भी पढ़े -यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण के लिये बना है पॉक्सो अधिनियम

महाविद्यालय के संसाधनों एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। महाविद्यालय में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के साथ-साथ कम्प्यूटर सांइस के अध्यापन हेतु पाठ्यक्रम मान्यता है। अध्ययन-अध्यांपन व्यवस्था के साथ-साथ प्रवेशित छात्र संख्या की जानकारी समिति द्वारा ली गयी। ज्ञात हो कि इस टीम की अनुशंसा पर ही महाविद्यालय खोरा को विश्वविद्यालय की सम्बद्धता प्राप्त हो सकेगी। सम्बद्धता प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अनेक छात्र कल्यावणकारी योजनाएं महाविद्यालय में प्रारंभ हो सकेगी। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह परमार ने बताया कि महाविद्यालय खेारा की प्राथमिकता आवश्य्कताओं को पूर्ण करने की दिशा में उच्च् शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह अपने सहयोगियों सहित उपस्थित रहें। 

यह भी पढ़े -कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में संभागायुक्त की समीक्षा बैठक आज

Tags:    

Similar News