मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी: जपं सीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन, देखी व्यवस्थायें

  • जपं सीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन, देखी व्यवस्थायें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-30 09:18 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर अंचल के शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर जनपद पंचायत शाहनगर के सीईओ रोहित मालवीय ने 29 अगस्त गुरूवार को धौवापुरा पंचायत के शासकीय माध्यमिक शाला मरहा में निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओ से रूबरू होकर उनके हाल चाल जाने एवं बच्चों का मनोबल एवं उत्साह बढाने को लेकर साथ में बैठकर भोजन किया। इसके बाद जनपद सीईओ श्री मालवीय ने निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से विद्यालय मे दर्ज संख्या के अधार पर अनुपस्थित बच्चों की कमी पर नाराजगी जाहिर करते हुये शिक्षकों को हिदायत देते हुये विद्यालय में छात्र दर्ज संख्या बढाये जाने के विद्यालय प्राधानाध्यापक को निर्देश दिये साथ ही मीनू के अनुसार भोजन बनाये जाने एवं गैस सिलेंडर की बजाय चूल्हे से भोजन बनाने, किचन में हमेशा साफ -सफाई, स्वच्छ पेयजल के निर्देश स्व सहायता समूह के संचालक को दिये। 

यह भी पढ़े -तालाब में पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने की बैठक, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Tags:    

Similar News