पन्ना: सीबीएसई बोर्ड ने घोषित किए कक्षा १०वीं एवं १२वीं के नतीजे, परिणामों को जानने को लेकर छात्र-छात्राओं में रहा उत्साह
- सीबीएसई बोर्ड ने घोषित किए कक्षा १०वीं एवं १२वीं के नतीजे
- परिणामों को जानने को लेकर छात्र-छात्राओं में रहा उत्साह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सीबीएसई बोर्ड परिणाम २०२४ का इंतजार आज खत्म हो गया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दिनांक १३ मई को एक साथ कक्षा १०वीं एवं १२वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। परीक्षा परिणाम को जानने को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता रही। बोर्ड द्वारा इस बार परीक्षा परिणाम अपनी अधिकारिक बेवसाईट के अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं को डिजीलॉकर व उमंग एप के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम को देखने की सुविधा प्रदान की गई। परीक्षा परिणाम के सामने आते ही छात्रों में उत्साह देखा गया। पन्ना जिले में सीबीएसई से संबद्ध कुल पांच विद्यालयों पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, लिस्यू आनंद विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर, नवोदय स्कूल, डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां में परिणामों के घोषित होने के साथ ही चहल-पहल बढ गई विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक अपने विद्यालय के नतीजों के साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन की जानकारी जुटाने लगे।
एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना द्वारा संचालित डीएव्ही पब्लिक स्कूल के नतीजों के संबध में विद्यालय प्राचार्य द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा १०वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में छात्र सार्थक साकरे ने ९६ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान, देवांशी जायसवाल ने ९५.२ प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, सौम्या सिंह व ईशान रोहितांश ने संयुक्त रूप से ९४.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सिद्धि जैन ९०.२ प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान व धुव्र पाण्डेय ९० प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं सीबीएसई कक्षा १२वीं में ओम द्विवेदी ने ९७.२ प्रतिशत के साथ विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्ष साहू ने ९२.८ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान हांसिल किया है। संस्था द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा १२वीं की परीक्षा में २७ विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें शत-प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। विज्ञान संकाय का विषयवार औसत अंक ७७ एवं कला संकाय में औसत अंक ६९ प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश चंद्र सिंह ने इस परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं प्राचार्य द्वारा स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीधर कोडली प्रोजेक्ट मैनेजर हीरा खनन परियोजना के प्रति ह्रदय से उनका आभार ज्ञापित किया है।
छात्र.छात्राओं के इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की हैंए एवं विद्यालय के स्थानीय प्रबंध कर्तृ समिति के अध्यक्ष एवं हीरा खनन परियोजना के प्रबंधक श्री श्रीधर कोडाली जीए एवं समस्त शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया है।
पन्ना शहर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय कक्षा १०वीं एवं १२वीं के परीक्षा परिणामों के संबध में मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड एवं कक्षा १२वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा कुं. तुषारिका जगवानी ९५.८ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विद्यालय में १२वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा १०वीं सीबीएसई बोर्ड में छात्रा कुं. मान्या दुबे ने ९५.८ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए कक्षा १०वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा १२वीं विज्ञान संकाय में तुषारिका जगवानी ने ९५.८ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान तथा अमृत शर्मा ने ९०.४ प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं कृष्णा लखेरा ने ८७.२ प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्रा्रप्त किया है। वहीं वाणिज्य संकाय में कुं. रितिका जैन ने ९२ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, आदि जैन ने ९० प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, पलक जगवानी ने ८९.४ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया है। कक्षा १०वीं बोर्ड परीक्षा में ९६.२ प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए रिद्धिमा साहू ने द्वितीय स्थान, कृतिका पटेल ने ९६ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लक्ष्य मिश्रा ने कक्षा १०वीं में ही ९५.८ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की है। विद्यालय के प्राचार्य अमित दहिया ने उच्च अंक प्राप्त करने वालों सहित सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा अपने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर उनकी मेहनत एवं लगन के लिए बधाई दी।
पन्ना शहर के जनकपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर के सीबीएसई १०वीं एवं १२वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों के संबध में प्राचार्य पी.के. दीक्षित द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा १२वीं की परीक्षा में पाहुनी गर्ग ने ९४ प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, अन्वेषा श्रीवास्तव ने ८९ प्रतिशत के द्वितीय स्थान व अनुष्का गुप्ता ने ८० प्रतिशत के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा १०वीं में छात्रा गौरी त्रिवेदी ने ९० प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, सत्यम दुबे ने ८५.४ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व श्वेता पाण्डेय ने ८१ प्रतिशत के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का कक्षा १०वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत एवं कक्षा १२वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम ९० प्रतिशत रहा है। विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य द्वारा शिक्षकों व अभिभावकों के साथ छात्रों को शुभकामनायें दी गईं।
जवाहर नवोदय विद्यालय रम खिरिया से १०वीं एवं १२वीं सीबीएसई बोर्ड के घोषित नतीजों के संबध में जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार कक्षा १०वीं की परीक्षा में छात्र अनिल सिंगरौल ने ९६.४ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं कक्षा १२वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा कुं. काजल मजूमदार ने ९२ प्रतिशत अंकों के साथ विद्यायल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा १२वीं के विज्ञान संकाय के परिणामों को लेकर बताया गया है कि विज्ञान संकाय में काजल मजूमदार ९२ प्रतिशत के साथ प्रथम, नयन मिश्रा ९१ प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा आदित्य चौरसिया ९०.४ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कला संकाय कक्षा १२वीं बोर्ड में शैलेष दहायत एवं संदीप पटेल ने ९१.२० प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान तथा ऋतुराज सिंह सेंगर ने ९०.२० प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व दीपक सिंह गौड ने कला संकाय में ८६.६० प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया है। विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा सभी सफलतम छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शहर की प्रतिष्ठत संस्था लिस्यू आनन्द विद्यालय के प्रबंधक फादर टाजो लियोन ने बताया कि गत-वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होने बताया कि कक्षा 10वीं में कुल 106 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 15 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए तथा 73 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में स्तुति राजे ने 95.20: अंको के साथ विद्यालय की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया हैं। वहीं जीत पाटकर ने 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अंशिका तिवारी नेे 93.20 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया और समृद्वि त्रिवेदी ने 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में चतुर्थ स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा १२वीं में कुल 33 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें शत-प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। जिसमें स्पर्श जॉन ने 95.20 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया हैं। वहीं शिवम गोस्वामी 85 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, तनाज मीर ने 84 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया है। सभी छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर फादर टाजो लियोन और विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर शांति द्वारा बधाई पे्रषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।