पतने नदीं पुल की टूटी रेलिंग दे रही हादसे को आमंत्रण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-20 06:09 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई से एक किलोमीटर दूर दमोह-सतना मुख्य मार्ग पर माँ कलेही के तट से पतने नदी प्रवाहित होती है। अभी बरसात में बाढ का पानी पुल पर आ जाने से पानी के तेज बहाव में पुल की रेलंग बीच-बीच में टूटकर बह गई थी। रेलिग के पाइप अस्त व्यस्त स्थिति में हैं। ऐसे में पैदल व वाहनों की क्रासिंग के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं पुल की टूटी हुई रेलिंग किसी गंभीर हादसे को भी आमंत्रण दे रही है। यदि जिम्मेदार विभाग व प्रशासन द्वारा इसे ठीक ही शीघ्र नहीं करवाया गया तो किसी भी दिन कोई बडा हादसा घटित हो सकता है।

इनका कहना है

विगत् दिवस भारी बारिश के कारण पुल के ऊपर पानी आ जाने से रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है जिसका अभी तक सुधार कार्य नहीं हुआ है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है शीघ्र ही सुधार कार्य करवाया जाये।

जमुना खटीक

नगरवासी पवई    

Tags:    

Similar News