कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: अवैध रेत उत्खनन को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने दिया धरना

  • जिले की अजयगढ तहसील के ग्राम भानपुर, बीरा, जिगनी, चंदौरा और रामनई में
  • अवैध रेत उत्खनन को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने दिया धरना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-03 10:00 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की अजयगढ तहसील के ग्राम भानपुर, बीरा, जिगनी, चंदौरा और रामनई में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का आरोप लगाते हुए ब्लाक कांगे्रेस पन्ना के अध्यक्ष अक्षय तिवारी के नेतृत्व में ग्राम रामनई में धरना दिया जिसमें कांग्रेस नेताओं के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल रहे। अवैध उत्खनन एवं परिवहन के चलते लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए जमकर नारेबाजी की। ब्लाक अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने बतलाया कि मौके पर अजयगढ तहसीलदार पहुंचे जिन्होंने तीन दिवस के अंदर अवैध खनन बंद करवाये जाने का आश्वासन दिया गया। धरना प्रदर्शन में पार्षद रेहान मोहम्मद, अंकित शर्मा, भूपेन्द्र सिंह परमार, राजू यादव, अनुज श्रीवास, सुशील मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्रियों की पदस्थापना में किया बडा फेरबदल, दस वर्ष से अधिक एक ब्लॉक में पदस्थ उपयंत्रियों की बदले ब्लॉक

Tags:    

Similar News